STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

हलाली डैम पर सेल्फी ले रही महिला का फिसला पैर, तेज बहाव में बही, कोलार में रहने वाले दंपती घूमने के लिए गए थे डैम

पति के साथ रविवार सुबह हलाली डैम घूमने गई महिला का वेस्ट वीयर पर सेल्फी लेते वक्त पैर फिसल गया, जिससे वह पानी में गिर गई। देररात तक महिला का कुछ पता नहीं चला।

मैं अपनी 33 वर्षीय पत्नी हिमानी मिश्रा के साथ सुबह 7 बजे अपने घर कोलार से कार से हलाली डैम के लिए निकला था। मैं भोपाल के वीणावादिनी कॉलेज में आयुर्वेदिक डॉक्टर हूं। मेरे दो बच्चे हैं। 9 साल पहले मेरी हिमानी से शादी हुई थी। हलाली डैम पर पहुंचने के बाद हम दोनों देर तक इधर-उधर घूमते रहे। हम दोनों ने वेस्ट वीयर के पास खूब सारे फोटो भी लिए।

सुबह करीब 10.45 बजे वेस्ट वीयर के निचले हिस्से से हम लोग ऊपर की तरफ आने लगे। इस बीच मैंने अपने मोबाइल पर वॉटसएप के मैसेज चैक करना शुरू कर दिए। हिमानी भी सेल्फी लेने लगी। चढ़ते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। तेज बहाव होने के कारण वह बहने लगी। कुछ देर तक तो वो मुझे नजर आई, लेकिन इसके बाद आंखों से ओझल हो गई। (जैसा कि डॉ. उत्कर्ष मिश्रा ने पुलिस को बताया)

सूचना पर पहुंची पुलिस
हिमानी के वेस्ट वीयर (डैम के पूरा भरने के बाद अतिरिक्त पानी जहां से निकलकर बह जाता है, वह जगह वेस्ट वीयर कहलाती है।) में बहने की सूचना पर करारिया पुलिस मौके पर पहुंची। करारिया टीआई अरुणा सिंह ने बताया कि रात तक पुलिस तलाश में लगी रही। यहां रात में किसी को तलाशना मुश्किल होती है।

पुलिस ने बताया कि यदि यहां कोई फिसलकर बह जाए तो उसकी तलाशी में 24 घंटे लग जाते हैं।

नहीं है सुरक्षा के इंतजाम, पिछले साल डैम में डूबने से हुई थीं 4 मौत
हलाली डैम के वेस्ट वीयर पर काफी संख्या में लोग घूमने आते हैं, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। यहां आने वाले लोग वेस्ट वीयर के निचले हिस्से में पहुंच जाते हैं। इन दिनों वेस्ट वीयर से करीब पौने तीन फीट पानी बह रहा है। इस पानी की गति तेज है। वहीं पहाड़ी हिस्सा होने और लगातार पानी बहने से चट्टानों पर काई जम जाती है। इससे पैर फिसलने की वजह से लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। पिछले साल डैम में डूबने से 4 मौतें हुई थी। हालांकि सलामतपुर पुलिस यहां गश्त करती है, लेकिन पुलिसकर्मी दिन में एक बार ही यहां आते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A woman taking a selfie on a halali dam, slipped legs, a fast flowing book, a couple living in Kolar went to visit the dam


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kYrap3 September 28, 2020 at 05:06AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC