नेशनल हाईवे के बायपास मार्ग पर रविवार को सुबह नातिन के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग को कार ने टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर से नातिन भी गंभीर रूप से घायल है। टक्कर मारने के बाद कार हाईवे पर लगे संकेतक बोर्ड से टकराकर रूक गई। कार ड्राइवर बिजनौर निवासी मानवेंद्र सिंग और उनका आठ वर्षीय पुत्र मानकेश को भी चोट आई है।
नेहरू वार्ड निवासी झनकलाल साहू (55) रोजाना की तरह नातिन तमन्ना उर्फ आयुषी (10) के साथ मॉर्निंग वॉक करने प्रभातपट्टन रोड पर निकले थे। दोनों हाईवे के बायपास के किनारे से घूम रहे थे। इसी दौरान बैतूल की ओर से नागपुर जा रही कार अनियंत्रित हो गई और झनकलाल और तमन्ना उर्फ आयुषी को जोर से टक्कर मार दी। जिससे झनकलाल और तमन्ना हाईवे पर दूर जाकर गिर गए। टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कर हाईवे के संकेतक बोर्ड से टकराकर रूक गई। हाईवे पर दुर्घटना की सूचना मिलते ही पूर्व पार्षद संतोष साहू, दुर्गेश साहू सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। हाईवे पर बेहोशी की हालत में पड़े झनकलाल और तमन्ना को निजी वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने झनकलाल साहू को मृत घोषित कर दिया। तमन्ना के सिर और पैर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। परिजन तमन्ना को उपचार के लिए नागपुर के अस्पताल लेकर गए हैं। ड्राइवर मानवेंद्र सिंग और उसके बेटे मानकेश को भी चोट आई है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ECEPlW September 28, 2020 at 04:55AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments