नपा में विधायक प्रतिनिधि (भाजपा नेता) प्रकाश शिवहरे और शिवसेना के पूर्व जिलाध्यक्ष जयशंकर तिवारी के परिवार के बीच मंगलवार को जमीनी विवाद में जमकर झड़प हुई। मामला रसूलिया रेलवे फाटक के पास स्थित वार्ड 23 के खसरा नंबर 64/2 पर कब्जे से जुड़ा है। दाेनाें ही पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट के आराेप लगा रहे हैं।
विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शिवहरे ने बताया प्लॉट उनके और बेटे आकाश शिवहरे के नाम पर है। उक्त 4 हजार वर्ग फीट का प्लाॅट मार्च में एडव्हाेकेट नर्मदा प्रसाद शर्मा से खरीदा था। कच्ची फेंसिंग के लिए मजदूराें काे लेकर वे मंगलवार काे प्लाॅट पर गए थे। इस बीच पड़ाेस में रहने वाले जयशंकर तिवारी के परिवार की महिलाओं सहित एक दर्जन लाेगाें ने मजदूराें के साथ मारपीट शुरू कर दी।
झगड़े में मजदूर बबीता बर्डे पति अशाेक घायल हाे गईं। शिवहरे ने बताया जयशंकर तिवारी इस समय बलात्कार के आराेप में जेल में हैं। उनके परिवार के लाेग उक्त प्लाॅट पर कब्जा करना चाह रहे हैं। वहीं दूसरे पक्ष से अंजलि तिवारी ने देहात थाने में आवेदन देकर प्रकाश शिवहरे पर मारपीट और धमकाने का आराेप लगाया है।
देहात पुलिस ने रात को घायल बबीता बर्डे पति अशाेक बर्डे की शिकायत पर कुसुम तिवारी, अंजलि तिवारी, साहब सिंह, सीताराम, रामचरण, पंकज, कल्लू, गाेलू तिवारी पर एससी, एसटी एक्ट सहित मारपीट की धाराओँ के तहत केस दर्ज किया गया है। बबीता ने बताया वह प्लाॅट पर सफाई करने गई थी। उसके साथ मारपीट की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Uh1DG September 23, 2020 at 05:22AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments