STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका एवं स्थानीय प्रशासन की व्यवस्था से आम नागरिकों को आवागमन में होती है परेशानी---------








कटनी ,किसी भी शहर की व्यवस्था में वहां की नगरपालिका व स्थानीय प्रशासन की सहभागिता होती है जिसके चलते जन सुविधाएं  निर्भर होती हैं परंतु कटनी शहर के अंदर स्थापित ट्रांसपोर्ट गोदाम फैले होने से वाहनों का जमावड़ा तथा अवैध रूप से कब्जे होने से आम नागरिकों का पैदल चलना दुर्लभ हो गया है घंटा घर के समीप कृष्ण मंदिर के बाजू में एवं डॉ अशोक  चौदहा के आगे शक्ति नगर रोड में जो आवासी क्षेत्र के रूप में गिना जाता है फैले हुए ट्रांसपोर्ट गोदाम स्थापित होने के कारण  वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे आम नागरिकों का पैदल चलना दुर्लभ है जाहिर है जब ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो उस शहर की क्या व्यवस्था होगी गौर से सोचने की जरूरत है क्या यह एरिया व्यवसाय क्षेत्र है या फिर समस्त ट्रांसपोर्ट व्यवसायिक टैक्स की अदायगी करते हैं यह तो सक्षम विभाग नगरपालिका ही बता सकता है कि कितने ट्रांसपोर्ट  एवं स्थापित गोदाम के मालिक कितना टैक्स के रूप में राशि की भरपाई करते हैं यह तो निश्चित है कि भारी मात्रा में फैले हुए व्यवसाय ट्रांसपोर्ट व गोदाम के कारण आम नागरिकों की सुविधाओं का हनन होता है लोगों का पैदल चलना मुश्किल होता है ,


नगरपालिका के रिकॉर्ड में कितने  व्यवसाई दुकानों का पंजीयन है या नहीं या फिर अंदरूनी मिलीभगत कह पाना मुश्किल है सूत्रों के मुताबिक यह बात का खुलासा किया है  गोदाम में  भरे हुए  स्टाक की जांच भी होनी चाहिए इसी तरह तिलक राष्ट्रीय स्कूल के  समीप अवैध कब्जे बाजू में साईं मंदिर स्थापित होने से आवागमन के लिए कितनी चौड़ी रोड है शायद हर नागरिक को अंदाज होता होगा जहां पर वाहनों के बाद पैदल चलने वालों के लिए कोई जगह शेष नहीं रह जाती है शायद नगर पालिका एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी चांडक चौक से घंटाघर आवागमन करते होंगे जिससे इनकार नहीं किया जा सकता कि उन्हें भी मालूम नहीं होगा पर नजर अंदाज करने की आदत ही कह सकते हैं शायद  प्राधिकृत विभाग अपनी  नींद को दूर कर कोई अग्रिम कदम उठाने के लिए विचार करें  रोड की हालत भी दयनीय है चाहे जब कोई घटना हो जाए कह पाना मुश्किल  है हो सकता है संबंधित विभाग  इसके इंतजार में हो क्योंकि उसके बाद ही आमतौर पर प्रशासन की नींद खुलती है. सुचारू व्यवस्था ही किसी शहर की पहचान होती है देखना यह है कि प्रशासन की नींद कब खुलती है.
 
 (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ) अगर आपको यह कहानी पसंद है, तो इसे एक दोस्त के साथ साझा करें!
   
हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।


Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC