गंभीर हालात गांधी गंज और जालपा वार्ड के बीच नाले का प्रॉब्लम होने से कॉलोनी पानी से लबालब !
कटनी आज दिनांक 22 June 2020 को प्रथम वारिस के चलते संस्कार भारती स्कूल के पीछे की कॉलोनी पानी से हो गई लबालब संस्कार भारती स्कूल के पीछे के रहने वाले कॉलोनी निवासियों को प्रतिवर्ष बरसात में भयंकर परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है और कॉलोनी निवासी बेबसी जिंदगी जीने के लिए मजबूर होते हैं थोड़े से ही पानी में पूरी कॉलोनी लबालब हो जाती है परंतु शासन प्रशासन नगर निगम निरंतर अनदेखी कर रहा है . यहां के सारी रोडे पानी से लबालब हो जाती हैं , एवं निवासियों के घरों में अंदर पानी भर जाता है यह हालात मैं भी नगर निगम हर साल चुप्पी साधे रहता है , केवल सभी प्रकार के टैक्स वसूली के लिए नगर निगम कार्य करता है परंतु जनहित सुविधाएं यहां के निवासियों को नहीं प्रदान की जाती हैं ऐसे में बदतर जिंदगी जीने के लिए शक्ति नगर कटनी के निवासी मजबूर हैं सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि शक्तिनगर और गांधी गंज के बीच नाला पूरी तरह से भर गया है , जिससे यहां की दोनों का पानी तेज गति से बहाव ना होने के कारण पूरी सड़कों में कॉलोनी निवासियों के घरों में लबालब हो जाता है एंटी करप्शन इंडिया की टीम ने आज उस एरिया को कैप्चर किया यहां पर पाया गया कि वहां के निवासी बेहद परेशान हैं घरों में प्रथम बारिश के चलते गंदा पानी घरों में भर गया जहां एक तरफ कोरोना महामारी से पूरा देश त्रस्त है ! ऐसी स्थिति में शक्ति नगर के कालोनियों के निवासियों के लिए गंदगी युक्त नाली के पानी से महामारी प्रकोप बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है वहां की परिस्थितियों का वीडियोग्राफी भी किया गया जो देखा जा सकता है कि किस तरीके से वहां के निवासियों का जीवन अर्थशास्त्र एवं गंदगी पूर्ण भरा हुआ है परंतु नगर निगम इस मामले में कोई कदम नहीं उठा रहा है यह स्थिति प्रतिवर्ष बरसात के समय होती है शासन-प्रशासन इसकी कोई व्यवस्था के लिए एक सुनिश्चित कार्यवाही नहीं कर रहा है. ! जिसके कारण उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है ,
कॉलोनी निवासी बेबसी जिंदगी जीने के लिए मजबूर हर वर्ष इसी हालात से गुजारना पड़ता है कॉलोनी निवासियों को शासन प्रशासन को भी इस परिस्थिति के हालातों का पता है फिर भी किया जा रहा है नजरअंदाज !
" संस्कार भारती स्कूल के पीछे शक्ति नगर कटनी के जो जलसा वार्ड में आता है उसके पार्षद रमेश सोनी हैं जिन्हें इस विषय पर प्रयास करना चाहिए जिससे वहां के निवासियों को समस्या से निजात मिल सके !
0 Comments