STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

कैदी ने जज के सामने पेश की जेल की रोटियां, कहा- जज साहब... इसे जानवर भी नहीं खाएगा

 Legal system in India: What are the types of Law in the Indian Legal System?

बिहार के बेगूसराय का एक मामला सामने आया है। यहां मामला कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए एक कैदी ने जज से जेल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की। इतना ही नहीं, उसने सबूत के तौर पर न्यायाधीश को रोटियां भी दिखाई और कहा कि इन रोटियों को जानवर भी नहीं खा सकेगा। इसके बाद कोर्ट ने उसकी शिकायत पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

अखबार में लपेट कर लाया था रोटी
रिपोर्ट के अनुसार, जब रामजप्पो यादव नाम का यह कैदी पेशी के लिए अदालत पहुंचा तो उसने जज के सामने जेल में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की। उसने जज को जेल की रोटी भी दिखाई, और कहा कि सर ये वही रोटियां हैं जो मुझे रात में खाने को दी गई थीं। यह ऐसी है जिसे कोई जानवर भी नहीं खाएगा। उसने आगे कहा कि जेल प्रशासन की ओर से कैदियों को या तो कच्ची रोटियां दी जाती हैं या फिर जली-भुनी।

रोटी जेल से बाहर कैसे आई?
कोर्ट हाजत में डीएलएसए (DLSA) के सचिव ने कोर्ट हाजत प्रभारी से पूछा कि कैदी के पास रोटी कैसे आई? इसके बाद हाजत प्रभारी ने कहा कि जूनियर वकील ने मुलाकात के दौरान कैदी को खाने के लिए रोटी दी थी। जबकि कैदी ने कहा कि जज साहब से मैं खुद जेल में मिली रोटी को पेपर में लेपट कर झोले में रखकर लाया हूं। आपको विश्वास नहीं होता तो जेल में तीन बजे खाना मिलता है। आप चलकर देख सकते हैं। मेरा वार्ड में भी रोटी रखी होगी। 

सोशल मीडिया बोल्ड है। सोशल मीडिया युवा है। सोशल मीडिया सवाल उठाता है। सोशल मीडिया एक जवाब से संतुष्ट नहीं है। सोशल मीडिया बड़ी तस्वीर देखता है। सोशल मीडिया हर विवरण में रुचि रखता है। सोशल मीडिया उत्सुक है। सोशल मीडिया फ्री है। सोशल मीडिया अपूरणीय है। लेकिन कभी अप्रासंगिक नहीं। सोशल मीडिया तुम हो। (समाचार एजेंसी की भाषा से इनपुट के साथ) अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्त के साथ शेयर करें! 

 

हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉर्पोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक रूप से हमारी मदद करें !


Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC