सोशल मीडिया पर सामने आई क्लबहाउस ऑडियो ऐप की एक क्लिपिंग में मुस्लिम महिलाओं को लेकर भद्दी टिप्पणियां की जा रही हैं. दिल्ली महिला आयोग ने इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर दोषियों पर सख़्त कार्रवाई कर पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
DCW seeks FIR against persons making obscene comments against Muslim women on an app ‘Clubhouse’. @DelhiPolice pic.twitter.com/TkXktxnZH1
— Delhi Commission for Women - DCW (@DCWDelhi) January 18, 2022
सोशल मीडिया पर एक क्लिपिंग के रूप में सामने आई इस बातचीत पर हैरानी जताते हुए डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘किसी ने मुझे ट्विटर पर क्लबहाउस ऐप पर इस विस्तृत ऑडियो बातचीत में टैग किया, जिसमें मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ आपत्तिजनक और भद्दी टिप्पणी की जा रही थी.’
बयान में मालीवाल ने कहा, ‘मुझे इस बात पर गुस्सा आता है कि देश में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है इसलिए मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी करने को कहा है.’
क्लबहाउस एक ऑडियो सोशल मीडिया ऐप है, जहां चैट सेशंस होते हैं, जिनमें लोग समूह बनाकर चर्चाएं कर सकते और अपनी बात रख सकते हैं.
क्लबहाउस चैट की यह विवादित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.
यह घटना उस बुली बाई ऐप को लेकर चल रही कार्रवाइयों के बीच हुई है, जिसके जरिये पत्रकारों, वकीलों और कार्यकर्ताओं सहित हर आयुवर्ग की मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाकर उनकी ‘ऑनलाइन नीलामी’ की जा रही थी.
इसी तरह की ‘नीलामी’ पिछले साल सुली डील्स ऐप मामले में भी सामने आई थी. मुस्लिम महिलाओं को इस तरह निशाना बनाए जाने की पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने कड़ी आलोचना की है.
सोशल मीडिया बोल्ड है।
सोशल मीडिया युवा है।
सोशल मीडिया सवाल उठाता है।
सोशल मीडिया एक जवाब से संतुष्ट नहीं है।
सोशल मीडिया बड़ी तस्वीर देखता है।
सोशल मीडिया हर विवरण में रुचि रखता है।
सोशल मीडिया उत्सुक है।
सोशल मीडिया फ्री है।
सोशल मीडिया अपूरणीय है।
लेकिन कभी अप्रासंगिक नहीं।
सोशल मीडिया तुम हो।
(समाचार एजेंसी की भाषा से इनपुट के साथ)
अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी हो तो इसे एक दोस्त के साथ शेयर करें!
हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉर्पोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक रूप से मदद करें
0 Comments