मप्र पर्यटन विभाग द्वारा संचालित टूरिस्ट विलेज होटल में न्यू ईयर पार्टी के दौरान विवाद हो गया। युवक ने भरे मंच से मेडिकल कॉलेज शिवपुरी की एक महिला डाॅक्टर से अभद्रता कर दी। मामला फिजीकल थाने की चौखट तक जा पहुंचा। हालांकि बाद में कई लोग सामने आए और आपसी समझाइश के बाद शिकायती आवेदन वापस ले लिए।
मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया टूरिस्ट विलेज होटल में युवक ने माइक से सरेआम अभद्रता की थी। इसके बाद पुलिस थाने में लिखित शिकायत की थी। मामले में कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक से बात की। युवक अपने एसपी भाई के नाम पर धमकी दे रहा था। हालांकि बाद में उनकी मां सहित मिलने वालों ने माफी मांगी। रोटरी क्लब के जिन लोगों के सामने अभद्रता की थी, उनको बुलवाकर युवक ने बाद में माफी मांगी ली। इसके बाद समझौता करना पड़ा।
इधर शहर में न्यू ईयर पािर्टयों को लेकर पुलिस सर्तक रही। शहर के कई पाइंटों पर पुलिस के जवान तैनात रहे और बाइक पर तीन सवारी पर विशेष नजर रखी। मंदिरों पर भी पुलिस की सुरक्षा रही। सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने में पुलिस जुटी रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hAQ6m3 January 02, 2021 at 05:28AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments