वर्ष के अंतिम दिन एसपी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण करने पहुँचे पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान ने सालों से लंबित पड़े मामलों को लेकर नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान आईजी की नजर पाँच से छह साल पुराने मामलों से जुड़ी फाइलों पर पड़ी, जिनका निबटारा अभी तक नहीं हो सका है, उन्होंने इसका कारण जानना चाहा तो मौके पर मौजूद अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए। जिला पुलिस मुख्यालय में यह लापरवाही देख आईजी ने सभी एएसपी को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द सभी लंबित मामलों का निराकरण करें।
इस मौके पर स्टोनो कक्ष में पुलिस जवानों के निलंबन संबंधी आठ मामले तथा रीडर शाखा में 35 मामले लंबित पाए जाने पर उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कम से कम विभागीय मामले ही समय पर निबटाते चलें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 दिनों के अंदर सभी मामलों का निराकरण हो जाना चाहिए। वार्षिक निरीक्षण के दौरान आईजी को सलामी भी दी गई।
रिकॉर्ड रखने बनेगा नया भवन
निरीक्षण के दौरान पुरानी बिल्डिंग में संचालित हो रही शाखाओं में जहाँ-तहाँ रिकॉर्ड रखे हाेने और सब कुछ अव्यवस्थित होने पर आईजी श्री चौहान ने व्यवस्थित भवन बनाने के लिए कहा। इस पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जानकारी दी कि नए भवन के निर्माण को लेकर दो करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा गया है। अनुमति मिलते ही निर्माण शुरू किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WWLpcJ January 01, 2021 at 05:12AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments