1 जनवरी 2021 को शहर सहित प्रदेश भर में मौसम खुशनुमा रहेगा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आएगा, हालाँकि 3 जनवरी को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है।
ये है मौसम की भविष्यवाणी
मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 9 से 11 और अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। राज्य के कुछ हिस्सों जैसे कि दतिया, उमरिया आदि को छोड़कर अन्य हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान 6 से 12 डिग्री और अधिकतम 21 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इस दौरान सुबह हल्की धुंध रहेगी और बाद में आसमान साफ हो जाएगा।
पर्यटन स्थलों पर नए साल के जश्न की तैयारी
इधर, मौसम के खुशनुमा रहने के मद्देनजर पर्यटक स्थलों पर भीड़ उमड़ने की संभावना है। नये साल के स्वागत को लेकर शहर में जहाँ-तहाँ होने वाले जश्न की तैयारियाँ भी पूरी कर ली गयी हैं। प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर जश्न मनाने के दौरान कई आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
पिकनिक स्पॉट्स, होटल-रेस्तरां और बार में भी जश्न मनाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सभी प्रमुख पिकपिक स्पॉट्स पर सादे लिबास में भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा डैम, झीलों और प्रमुख नदियों में गोताखारों की तैनाती की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n8ktB7 January 01, 2021 at 05:12AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments