डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय मेन ऑफिस में गुरुवार को कुलपति प्रो. जेडी आही एवं निगमायुक्त आरपी अहिरवार ने यूनिवर्सिटी रोड पुनर्विकास प्रोजेक्ट के तहत सड़क के चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण एवं अन्य कार्यों पर चर्चा कर निर्णय लिए। इसके बाद स्थल निरीक्षण किया गया। निगमायुक्त अहिरवार ने कहा सड़क के किनारे एक ओर पहाड़ी है, जिस पर स्टोन पिचिंग कर सॉइल इरोजन की समस्या को समाप्त करने के साथ ही घाटी को सुंदर बनाने के लिए रेडियम वर्क एवं लाइटिंग की जाएगी।
गौर मूर्ति पर सुंदर लाइटिंग एवं आस-पास गुजरती सड़क चौड़ीकरण के लिए लेंड फिलिंग कर स्लोप बनाने के साथ यहां सनसेट पॉइंट तैयार किया जाएगा। जहां लोग सेल्फी के साथ सनसेट का लुत्फ ले सकेंगे। यूनिवर्सिटी गेट को आकर्षक बनाने के लिए यहां वर्टिकल वाल के साथ फाउंटेन लगाएं । इसके साथ ही पथरिया मार्ग पर भी एक गेट बनेगा। स्वर्ण जयंती सभागार के पास खाली जगह पर रीडर्स कार्नर पॉइंट जैसी बैठक व्यवस्था की जाएगी। जहां विद्यार्थी एवं आमजन बैठ सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rIzYDn January 01, 2021 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments