सागर। कैंट पुलिस ने 7 दिन पहले रात इम्मानुअल स्कूल की घाटी पर रिकवरी एजेंट से लूट का खुलासा किया है। इसमें कहानी कुछ अलग है। आवेदक ने 2 लाख रुपए नकद लूट की रिपाेर्ट लिखाई थी। जांच में पता चला कि लूट की रकम कम है। बदमाशाें के पकड़े जाने के बाद यह बात साबित हाे गई और आवेदक ने भी स्वीकार किया है कि उसने ज्यादा बरामदगी हाेने के लालच में रकम ज्यादा लिखा दी थी। उससे 10 हजार 700 रुपए व माेबाइल ही छीना गया था। कैंट थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि अमन जड़िया निवासी बड़ा बाजार ने रिपाेर्ट
दर्ज कराई थी कि 24 दिसंबर की रात 21.45 बजे मैं अपनी मोटर साईकिल से सागर शहर एवं मकरोनिया का कलेक्शन कर डिम्पल पेट्रोल पंप के सामने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम मशीन में पैसा जमा करने गया था। सर्वर न होने से पैसा जमा नहीं हुआ। यहां से मैं एक्सिस बैंक जा रहा था कि कगदयाउ घाटी वाली रोड पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ता रोका और मारपीट कर 2 लाख रुपए व माेबाइल लूट कर ले गए।
ऐसे सामने आया लूट की राशि का सच
पुलिस ने जांच में जब कलेक्शन की राशि का हिसाब मांगा ताे 38 हजार ही वसूली मिली। वहीं एटीएम में 28 हजार रुपए जमा हाेना पाया गया। मालिक से 1 लाख रुपए लेकर जाने की बात भी झूठी निकली। इस पूरे मामले का भास्कर ने पहले ही खुलासा कर दिया था। बाद में आवेदक ने लूटी गई रकम व माेबाइल के बारे में सच उगल दिया।
एसपी अतुल सिंह के मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी सिटी विक्रम कुशवाहा, सीएसपी मनभरन प्रजापति, थाना प्रभारी केंट समरजीत सिंह परिहार, थाना प्रभारी मोतीनगर सतीश सिंह ने साइबर सेल व सीसीटीवी कैमरे के मदद से जांच की थी। पकड़े गए आरोपियाें में शहबाज शेख पिता यूनिस शेख कांच मंदिर, राजीव उर्फ राजवीर पिता कोमल घाेषी किल्लाई चाैकी सीहोरा व मोहसिन पिता हनीफ खान निवासी कांच मंदिर के पास मछरयाई से राशि, माेबाइल व वारदात में प्रयुक्त माेटरसाइकिल बरामद कर ली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aU8OUh January 01, 2021 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments