साल के आखिरी महीने में कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया। गुजरे 31 दिन में संक्रमण दर पिछले छह महीने के मुकाबले सबसे कम रही। नवंबर में जहां 2677 संक्रमित मिले, वहीं दिसंबर में 1468 मरीज सामने आए। ये संख्या जुलाई में मिले 1947 और अक्टूबर में मिले 1675 नए संक्रमिताें के मुकाबले भी कम है। दिसंबर में 25 लोगों की से मौत हुई। जबकि पिछले पांच महीने में सर्वाधिक 104 माैतें सितंबर में हुईं थीं।
जीआरएमसी के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप प्रजापति का कहना है कि दिसंबर में विवाह आयोजन में भीड़ कम हुई। दूसरे बड़े आयोजन भी नहीं हुए। लोगों ने मास्क का उपयोग किया और सर्दी होने के कारण वृद्धजन घर से कम निकले। इन्हीं सावधानियों के कारण दिसंबर में संक्रमण की दर कम रही। अगर आगे भी लोग ऐसी सतर्कता बरतते हैं तो संक्रमण की दर और कम होने की संभावना है।
काेराेना से साल के आखिरी दिन मौत न होने से राहत
ब्रिटेन से लौटे विनय नगर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के सैंपल की रिपोर्ट एनसीडीसी दिल्ली से अभी तक नहीं आई है। रिपोर्ट आने से यह पता चल जाएगा कि उसे ब्रिटेन में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का वायरस तो नहीं है। उधर साल के आखिरी दिन कोरोना से जिले में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। गुरुवार को 30 नए संक्रमित मरीज मिले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34W3PhR January 01, 2021 at 05:11AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments