समर्थन मूल्य पर धान बेचने में लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, चार-चार दिनों तक खरीदी केंद्रों पर किसानों की उपज की तुलाई नहीं हो रही है, इसके कारण किसानों को सारे काम छोड़कर उपज की रखवाली के लिए केंद्रों पर दिन-रात गुजारनी पड़ रही है।
इसका सबसे बड़ा कारण एक ही प्रांगण में चार खरीदी केंद्रों का तुलाई करवाना है। प्रांगण में स्थान कम होने से समय पर परिवहन नहीं हो पा रहा है। प्रांगण में किसानों की उपज और बाेराें के ढेर लगे हैं। इसके कारण मंडी में प्रवेश के लिए नए वाहनों पर रोक लगा दी है। प्रवेश रुकने से कृषि मंडी से लेकर रेलवे स्टेशन तक सैंकड़ाें धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें लग गई हैं। कृषि मंडी प्रांगण में बनखेड़ी समिति के दो केंद्र, डंगरहाई समिति का एक और विपरण समिति ने एक केंद्र द्वारा धान की खरीदी की जा रही है।
रहटवाड़ा के किसान भागवत सिंह पिता हर किसान रघुवंशी ने बताया हम अपनी उपज बेचने के लिए सोमवार से मंडी के बाहर कतार में लगे है। वहीं संतोष पिता हमीर सिंह नयागांव बताया किराए का वाहन लेकर उपज बेचने आएं है। ट्रॉली खाली करने के लिए ही स्थान मिल जाएं तो हमारा किराया बच सकता है। बनखेड़ी समिति प्रबंधक रामगोपाल चौकसे ने बताया एक प्रांगण में चार खरीदी केंद्र से तुलाई होने के साथ बारदाना और प्रतिदिन परिवहन न होने से समस्या उत्पन्न हो रही है। हमारी समिति के पास ही करीब 8 हजार क्विंटल उपज पड़ा है। जिसका परिवहन शेष है। परिवहन के लिए उचित मात्रा में ट्रकों की व्यवस्था नहीं हो रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LbA2uA January 01, 2021 at 05:13AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments