जिले में शुक्रवार को बारिश से कृषि उपज मंडी में बड़ी मात्रा में किसानों का प्याज गीला हो गया। शनिवार को मंडी में अवकाश के बाद सुबह से किसान मंडी परिसर में प्याज को सूखाकर बचाने का प्रयास करते रहे। यहां बड़ी संख्या में किसान सुबह से लेकर शाम तक प्याज को बार-बार पलटकर, प्याज के ढेर के नीचे से गीले कचरे को निकालने का काम करते रहे।
नंदावता से आए कमलेश पोरवाल ने बताया कि शुक्रवार को प्याज गीला हो गया, बारिश के कारण नीलामी भी नहीं हो पाई। अब सोमवार को प्याज की नीलामी होगी। अभी प्याज नहीं सूखाएं तो सोमवार तक सारा प्याज खराब हो जाएगा।
खिलचीपुरा के दिनेश पाटीदार ने बताया कि प्याज गीला हो गया जिससे छोटे प्याज खराब होने लगा। 5 से 7 फीसदी प्याज खराब हो गया। गीले प्याज के दाम भी कम मिलेंगे। ऐसे में सोमवार तक प्याज को सूखाने की कोशिश कर रहा हूं। सुबह 12 बजे तक 3 बार प्याज को पलट दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qYPzyD December 13, 2020 at 05:21AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments