शहर में संचालित मेडिकल स्टोर्स पर शुक्रवार को एसडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर ने पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सायरी दवाएं पाई गई। जिन्हें जब्त किया गया। साथ ही मेडिकल से बिक्रय होने वाली दवाओं के रिकार्ड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। दोपहर में एसडीएम सौरभ मिश्रा और ड्रग इंस्पेक्टर सोनम जैन ने टीम के साथ पहुंचकर मेडिकल स्टोर्स की जांच की। जिसमें रचना फार्मा से दवाइयों के सैंपल लिए गए।
जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया। स्टेट बैंक चौराहे स्थित कठैल मेडिकल पर दुकान संचालक के बिना दुकान चलती पाए जाने पर एसडीएम सौरभ मिश्रा ने मेडिकल स्टोर को सील कराया। साथ ही मेडिकल से नशा उत्पन्न करने वाली दवाइयों के रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद आदिनाथ मेडिकल स्टोर की जांच की। वहीं कोतवाली स्थित सागर फार्मा के पास भारी मात्रा में जानवरों में उपयोग होने वाली एक्सपायरी दवाइयां पाई गई। जिन्हें दुकान से जब्त किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर सोनम जैन बताया कि कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। अगर संतुष्ट जवाब नहीं मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Gcmqv December 05, 2020 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments