शहर में हर साल चार पहिया वाहनों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इन वाहनों को खड़ा कराने के लिए शहर में एक भी पार्किंग स्थल नहीं है। किराए पर चलने वाले टेक्सी वाहनों सहित माल वाहक, मिनी ट्रक सड़कों के किनारे खड़े हो रहे हैं। जिन मार्गों पर ये वाहन खड़े किए जा रहे हैं उन पर आवागमन तो बाधित होता ही है व्यापारियों और वाहन संचालकों के बीच विवाद की भी स्थिति बनती है।
पार्किंग स्थल के लिए जगह चिन्हित करने के लिए हर साल बैठकें बुलाई जाती हैं और सुझाव मांगे जाते हैं लेकिन इसके बाद सुझावों पर अमल नहीं किया जाता है। नतीजतन स्थिति सालों से जस की तस बनी हुई है। इस साल भी 19 दिसंबर को मानस भवन में आयोजित की गई बैठक में पार्किंग स्थल चिन्हित करने सुझाव मांगे गए और जिस जगह वाहन खड़े कराने पार्किंग स्थल चिन्हित करने सुझाव आए वहां अब तक न तो अधिकारियों ने जायजा लिया न ही कोई व्यवस्था कराई गई। अधिकारी एक दूसरे विभागों के अधिकारियों के पीछे हटने की बात कहकर जिम्मेदारी से बच रहे हैं।
बस स्टैंड चौराहा के आगे गायत्री गेट के बाजू से
यहां सड़क किनारे लोगों के लिए पैदल चलने बनाए गए फुटपाथ पर 24 घंटे माल वाहक चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं। यहां एक खाली प्लाट के सामने वाहन खड़े किए जाने से प्लाट मालिक द्वारा सड़क किनारे तक पीली मिट्टी का ढेर लगवा दिया गया था सड़क की चौड़ाई करीब 20 फीट से ज्यादा है लेकिन वाहनों के खड़े होने से दस फीट भी सड़क नहीं बचती।
जिला न्यायालय के सामने वाहनों की भीड़
जिला न्यायालय के सामने और कोऑपरेटिव बैंक के सामने सड़क किनारे से आधी सड़क तक टैक्सी परमिट वाहन सहित अन्य चार पहिया वाहन दिनभर खड़े रहते हैं। इस मार्ग पर सबसे ज्यादा समस्या आवागमन में हो रही है। न्यायालय आने वाले लोग भी यहीं अपने वाहन खड़े कर देते हैं दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा असुविधा होती है।
सरस्वती स्कूल के पीछे खड़े हो रहे वाहन
किल्लाई नाका चौराहा से बस स्टैंड मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर कन्या विद्यालय के पीछे फुटपाथ पर माल वाहकों सहित बसें भी खड़ी की जाने लगी हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से वाहनों को हटवाने कई बार शिकायत की गई। लेकिन वाहनों को अलग नहीं करवाया जा रहा है। न ही पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LaB1et December 31, 2020 at 05:18AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments