हर व्यक्ति को एक-एक पौधा अपने घर के आंगन में लगाना चाहिए और खुद ही उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेना चाहिए। इससे हमें शुद्ध वातावरण मिलेगा और हमारी सेहत ठीक रहेगी। यह बात पूर्व नपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने सेक्टर नंबर एक के मुक्तिधाम में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कही।
मुक्तिधाम में बुधवार दोपहर में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव, पूर्व नपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, सांसद प्रतिनिधि अमृत जैन, नपा पूर्व उपाध्यक्ष सुनीता पटेल, डॉक्टर कृपाराम मुकाती व इंदौर कंपोजेटिव कंपनी के सभी पदाधिकारी, रोटरी क्लब इंदौर व गायत्री परिवार ने मिलकर 100 पौधे लगाए। इसमें उन्होंने आम, बबूल, बरगद, पीपल और कई फलदार पौधे लगाए। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने बताया कि सभी संस्थाओं ने यहां लगाए पौधों की तीन साल तक देखरेख करने की जिम्मेदारी ली है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है क्योंकि वह ऑक्सीजन देते हैं जो कि हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34XboF6 December 31, 2020 at 05:18AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments