गौरगांय गांव में और छतरपुर-नौगांव नेशनल हाईवे पर एक बदमाश ने रविवार को पूरे दिन उत्पात मचाया। इस दौरान बदमाश ने गांव में कई राहगीरों के साथ गाली-गलौज करके जान से मारने की धमकियां दी। बदमाश के उत्पात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गाैरगांय गांव में बदमाश महेंद्र राजपूत ने सुबह से ही उत्पात मचाना शुरू किया। पहले उसने गांव में फिर हाईवे पर स्थित दुकानों पर पहुंचकर राहगीरों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। बदमाश ने करीब 5 घंटे तक लोगों को परेशान किया। तंग आकर लोगोें ने ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री को सूचना दी। इस पर उन्होंने एसआई अंजना त्रिवेदी के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर भेजा। पुलिस को देख बदमाश ने फरार होने की कोशिश की लेकिन आरक्षक प्रमाेद शर्मा और पुष्पेंद्र वर्मा ने घेरकर पकड़ लिया।
गांव से गुजरे नेशनल हाईवे पर एक लल्लू की दुकान के नाम से चाय की दुकान है। इस दुकान पर चाय के साथ शराब और गांजा की खुले आम बिक्री हो रही है। नशा करने वालों को दुकान पर ही अहाता की सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।
नशा के इसी अड्डा के कारण ही गांव में बदमाश नशाखोरी करके खुले आम उत्पात करते हैं। इस मामले में थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री का कहना है कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है उसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने का कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a91VhC December 14, 2020 at 04:34AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments