चंबल नदी उसैद पिनाहट घाट पर मंगलवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए पांटून पुल पर विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, विभाग ने लीकेज पीपो को लगाकर ही उक्त पुल को चालू कर दिया है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है वर्तमान में लीकेज पीपे में पानी भर जाने से पुल एक ओर झुक गया है जिससे लोगो में विभाग के प्रति आक्रोश है, वहीं समाचार लिखे जाने तक उक्त पीपा में सुधार के लिए कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, विभाग ने सिर्फ पीपा से पानी निकलवाने का काम किया है, जबकि पुल से वाहनों का निकलना जारी है।
जानकारी के अनुसार चंबल नदी स्थित उसैद पिनाहट घाट पर बने पांटून पुल को दो महीने की देरी के बाद लोक निर्माण विभाग ने चालू तो करा दिया है, किंतु इसे बनाने के कार्य में लापरवाही बरती गई है। बिना इसकी गुणवत्ता जाने पुल चालू करने से यहां से गुजरने वाले राहगीरों की जान पर संकट बना हुआ है। यहां बता दें कि इस पुल पर मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के करीब दो सैकड़ा गांवों के लोग आवागमन करते हैं, इस पुल पर लगे पीपो को बिना सही कराए ही इन दिनों पुल चालू है।
कुल 42 पीपो में 34वें नंबर का पीपा लीकेज होने के कारण उसमें लगातार पानी भर रहा है, जिससे मंगलवार को पुल का एक हिस्सा नीचे की ओर झुक गया, यात्रियों का इस ओर ध्यान आकर्षित होने के बाद उन्होंने इसकी सूचना वहां कार्यरत कर्मचारियों को दी। हादसा होने की आशंका से हरकत में आए विभाग ने आनन फानन में ट्रोली लगाकर पीपे के पानी को निकलवा दिया, वहीं जानकारो की माने तो पीपे में पानी अनेक दिनो से भर रहा था, जिसे लेकर कर्मचारी लापरवाह बने हुए थे।
पुल के अन्य पीपा भी हो सकते हैं लीकेज
लोक निर्माण विभाग की इस लापरवाही से लगता है कि पुल में लगे और भी पीपे लीक हो सकते हैं। देखा जाए तो पीपे में पानी भरने की जानकारी विभाग को पहले से थी, फिर भी आवागमन कराया जाता रहा। मंगलवार को पुल के झुक जाने पर भी आवागमन बदस्तूर चलता रहा। वहीं विभाग की इस लापरवाही से क्षेत्रीय लोगो में भारी आक्रोश है। लोगों का मानना था कि पीपे में पानी भरने पर पुल भी नदी में डूब सकता था। वाहन भी नदी में गिर सकते थे। किंतु विभाग जानबूझकर लोगों की जिंदगी से खेलता रहा।
पीपा पहले से लीकेज नहीं था
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के जेई बीके पांडेय ने बताया कि पीपा पहले से लीकेज नहीं था, लीकेज की जानकारी आज ही मिली है। पानी निकलवा दिया है। वहीं पीपा को कल सही करा दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37FOy6D December 23, 2020 at 05:18AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments