आदिवासी विकासखंड की इंद्रा कॉलोनी में गंदे और दूषित पानी की सप्लाई होने की वजह से लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। आदिवासी परिवार पानी भरने के लिए दिनभर में निजी बोर पर कई फेरे लगा रहे हैं। स्थानीय लोग कई बार पंचायत सचिव और जनपद सीईओ से पानी की समस्या को लेकर लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन पंचायत द्वारा पानी की समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
कराहल की इंद्रा कॉलोनी में कुछ घरों में नल जल योजना से पानी की सप्लाई होती है शेष घरों में नलजल योजना के कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पिछले दिनों संजय कॉलोनी में पाइप लाइन फूट जाने की वजह से इन घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रहा है। यह पानी पीने लायक न होने से लोग हाईवे पर दिनभर बर्तन लिए भटकते रहते हैं। कई लोग तो निजी बोर से पानी भरकर ला रहे हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में पंचायत को शिकायत दर्ज कराई है। वहीं मामले में जनपद सीईओ एसएस भटनागर ने लोगों की शिकायत पर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qoPrrP December 05, 2020 at 05:01AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments