STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा नेता के घर काम कर चुका नौकर ही निकला मास्टरमाइंड

सैलाना में भाजपा नेता क्रांति जोशी के घर में हुई चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने खानपुरा (दानपुर राजस्थान) से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सात लाख रुपए नकदी, सोने की एक चेन, एक लॉकेट, एक अंगूठी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय से 31 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

सैलाना में 24-25 दिसंबर की दरम्यानी रात को डॉ. दीपक जोशी को मकान के ताले तोड़कर घर में घुसे चोर आलमारियों से आठ लाख रुपए नकदी, सोने की एक चेन, एक अंगूठी, एक लॉकेट, चांदी के पांच सिक्के चुरा ले गए थे। पत्नी क्रांति जोशी को साथ डॉ. जोशी इलाज के लिए इंदौर गए थे। पूजा सोलंकी की रिपोर्ट पर सैलाना थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज किया। चोरों का पता लगाने के लिए एसपी गौरव तिवारी ने टीआई दलसिंह परमार के नेतृत्व में टीम बनाई।

टीआई परमार ने बताया कि चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए परंतु जानकारी नहीं मिली। क्लीनिक व घर में काम करने वालों से पूछताछ की तो शंका आदेश उर्फ छोटू पिता छगन निनामा निवासी खानपुरा (दानपुर) पर हुई। छोटू बचपन से डॉ. जोशी के घर पर काम करता था। गलत आदत और गलत संगत के कारण तीन महीने पहले उसे काम से निकाल दिया था। छोटू को घर की पूरी जानकारी थी। संदेह पर आदेश उर्फ छोटू से पूछताछ की।

पूछताछ में छोटू ने बताया कि काम से निकालने के बाद वह डॉ. जोशी के मकान में चोरी की फिराक में था। 24 दिसंबर को बाइक की किस्त जमा करने के लिए डॉ. जोशी के घर के पास बाइक के शोरूम पर गया। जहां पता चला कि डॉ. जोशी ऑपरेशन करवाने परिवार सहित इंदौर गए हैं। गांव आकर दोस्त दोस्त अनिल निनामा, ईश्वर निनामा को बताया और चोरी के लिए गांव झरी के परेश को बुलाया। रात करीब 12 बजे परमेश उसके दोस्त सुनील को बाइक से लेकर सैलाना सब्जी मंडी के पास पहुंचा। छोटू उर्फ आदेश दूसरी बाइक से दोस्त सुनील और अनिल को लेकर पहुंचा।

डॉ. जोशी के मकान के पीछे रखी लकड़ियों के सहारे आरोपी ऊपर चढ़े व आलमारियों में रखे आठ लाख रुपए नकदी, सोने की एक चेन, एक अंगूठी एक लॉकेट, चांदी के पांच सिक्के और एक घड़ी ले गए। वारदात के बाद आरोपी खानपुरा पहुंचे और चोरी का माल आपस में बांट लिया। आरोपियों को उनके गांव से गिरफ्तार कर घरों की तलाशी ली। छोटू उर्फ आदेश से 2 लाख 40 हजार रुपए, सोने की चेन, चांदी का एक सिक्का, ईश्वर से 2 लाख 30 हजार रुपए, सोने की अंगूठी और चांदी का एक सिक्का, अनिल से 2 लाख 30 हजार रुपए, सोने का लॉकेट और चांदी का एक सिक्का जब्त किया।

दस-दस हजार रुपए इनाम घोषित किया
एसपी गौरव तिवारी ने बताया आरोपी परमेश और उसका साथी सुनील फरार है। आरोपियों से एक लाख रुपए, चांदी के दो सिक्के और एक घड़ी जब्त करना है। आरोपी परमेश पर मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान में भी उसके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपए इनाम घोषित किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The mastermind turned out to be a servant who has worked at the house of BJP leader


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pCPrTB December 30, 2020 at 05:05AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC