शहर से बाहर रहने वाले ओल्ड डेलियन कैटेगरी के मतदाताओं को डाक से भेजे गए मतपत्रों की वापसी भी होने लगी है। 2200 मतदाताओं को डाक मतपत्र भेजे गए थे। इनमें से कुछ अन्य देशों में भी गए थे। गलत पतों के कारण कई डाक मतपत्र बैरंग लौट आए हैं।
सूत्रों की मानें तो ऐसे मतपत्रों की संख्या तीन सौ से भी ज्यादा है। गलत पते के कारण मतपत्र नहीं मिलने पर मतदाताओं और प्रत्याशियों ने ऐसे मामलों के निराकरण की बात की थी। चुनाव अधिकारी के पास भी ऐसे कई आवेदन आए थे, जिनमें मतदाताओं ने वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं होने की बात कही थी।
बैरंग लौटे डाक मतपत्रों का मुद्दा पिछले दिनों हुई बैैठक में भी सामने आया था, लेकिन इनके निराकरण को लेकर प्रत्याशियों के बीच सहमति नहीं बनने के कारण चुनाव अधिकारी ने इन मतपत्रों से जुड़े किसी भी निवेदन को स्वीकार नहीं करने का निर्णय लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nbXkyM December 12, 2020 at 05:13AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments