खुद को आयशर कंपनी का मैनेजर बताकर एक जालसाज ने इलेक्ट्रिकल्स दुकान संचालक को असेम्बल्ड डीजल जनरेटर (डीजी सेट) बेच दिया। रातीबड़ पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक आनंद के मुताबिक ये कार्रवाई सच्चिदानंद चौहान की शिकायत पर की गई है। नीलबड़ में उनकी इलेक्ट्रिकल्स सामान की दुकान है। उन्हें एक बैंक को किराए पर देने के लिए डीजल जनरेटर सेट खरीदना था। इसके लिए उन्होंने दिसंबर 2019 में जस्ट डायल पर ऐसे डीलर का नंबर तलाशा। इस आधार पर उनकी भोजराज शिल्पी से बात हुई। भोजराज ने खुद को आयशर कंपनी का मैनेजर बताया और सच्चिदानंद से एक डीजी सेट का सौदा 2.15 लाख रुपए में कर लिया।
भरोसे में आकर सच्चिदानंद ने डीजी सेट खरीद लिया। कुछ समय बाद ही डीजी सेट में तकनीकी खामियां आनी शुरू हो गईं। उन्होंने इसकी शिकायत कंपनी से की। खुलासा हुआ कि उक्त डीजी सेट आयशर कंपनी का है ही नहीं। सच्चिदानंद की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पता चला कि आरोपी की अयोध्या नगर क्षेत्र में एक दुकान है। वह असेम्बल्ड डीजी सेट नया बताकर बेच देता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J83Esn December 21, 2020 at 05:04AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments