विद्युत कंपनी के बेहताशा बढ़कर आ रहे बिजली बिलों के विरोध में सोमवार को कंपनी दफ्तर के बाहर चंदेरी साड़ी बुनकरों ने धरना दिया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह चौहान भी धरना में शामिल रहे।
धरना पर विधायक के उपभोक्ताओं के साथ बैठने पर कार्यालय से अधिकारी नदारद रहे। बाद में अशोकनगर से डीई ने पहुंचकर प्रतिदिन कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया, तब जाकर धरना समाप्त किया गया।
बढ़कर आ रहे बिजली बिलों को माफ करने की मांग पर चंदेरी शहर में साड़ी बुनकरों ने कंपनी के दफ्तर पर धरना दिया। धरना दे रहे उपभोक्ताओं की मांग थी कि बीपीएल कार्ड धारियों के 1000 वाट के मीटर लगाए जाए तो प्रदेश सरकार ने निर्धारित किए हैं।
उपभोक्ताओं ने कहा कि मीटर रीडिंग बढ़कर आ रही है और जब बिजली कंपनी में पहुंचकर शिकायत करते हैं तो सबसे पहले कहा जाता है कि बिल जमा कराए, अगले महीने समायोजन कर दिया जाएगा लेकिन समायोजन कभी नहीं होगा। ऐसे में गरीब उपभोक्ताओं के दो से तीन हजार रुपए तक के बिल आ रहे हैं। जब बिल नहीं भरते तो कनेक्शन काटा जा रहा है।
विधायक को बताई समस्या तो खुद बैठ गए धरने पर
बढ़कर आ रहे बिलों से त्रस्त उपभोक्ताओं ने जब विधायक गोपाल सिंह चौहान को समस्या बताई तो ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विवेककान्त भार्गव के साथ उन्होंने कंपनी कार्यालय के बाहर धरना दिया। विधायक के धरना पर बैठने की जानकारी लगने पर अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे।
इस दौरान मनु राजा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आईटी सेल चंदेरी एडवोकेट अनीस उल्ला खान, संतोष कोली, अतीस नेता, पूर्व पार्षद मुस्तकीम अंसारी,मल्ला पोस्ती, उजागर सिंह लोधी गौरा के साथ महिलाएं भी धरना पर बैठी रहीं। बाद में कंपनी के डीई श्रवण पटेल धरना स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने विधायक श्री चौहान को आश्वासन दिया कि मंगलवार से हर दिन कैंप लगाकर बिलों का निराकरण किया जाएगा। इसके बाद धरना स्थगित किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wm0e85 December 15, 2020 at 05:04AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments