बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) जनवरी में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) काेर्स की सेमेस्टर परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट से पेपर सेट कराए जाने लगे हैं, लेकिन विवि परीक्षा की तारीख तय नहीं कर पा रहा है। विवि के कोरोना संक्रमण अधिकारी राज्य शासन की गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है। पिछले सत्र के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग ने ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा कराने के निर्देश जारी किए थे।
इसलिए इस बार भी विश्वविद्यालय अपने स्तर पर निर्णय लेने से परहेज कर रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा कराने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालयों की है। यदि उन्हें मार्गदर्शन की जरूरत है तो जल्द ही संबंधितों से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। बीयू व इससे संबद्ध कॉलेजों से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए बाहरी राज्यों के छात्र भी यहां दाखिला लेते हैं। ऑफलाइन परीक्षा होती है तो इन छात्रों को वापस आना होगा।
हम निर्णय नहीं ले सकते
हमारी तैयारी ऑफलाइन परीक्षा कराने के हिसाब से है। इसके लिए राज्य शासन से निर्देश मिलने पर तारीख तय की जा सकेगी। वर्तमान स्थिति में विवि अपने स्तर पर निर्णय नहीं ले सकता।
-प्रो.आरजे राव, कुलपति, बीयू
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J65zNW December 21, 2020 at 05:04AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments