STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

ठगाें से एटीएम का क्लाेन तैयार करने वाला डिवाइस मिला, आराेपी गए जेल

मकराेनिया में पकड़े गए यूपी के एटीएम ठग गिराेह की रिमांड साेमवार काे पूरी हाे गई। तीनाें बदमाशाें काे मकराेनिया पुलिस ने काेर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में कई रहस्य उजागर हुए हैं। बदमाशाें के एटीएम का क्लाेन तैयार करने वाला एक डिवाइस मिला है। पुलिस काे संदेह है कि यूपी-एमपी में एटीएम का क्लाेन तैयार करके ठगी की घटनाओं काे अंजाम दिया गया।

मकराेनिया थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने बताया कि आराेपी रामप्रकाश पिता सरवानंद मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी देवरिया जिला गोरखपुर, गिरजाशंकर पिता रामभवन यादव उम्र 21 वर्ष व उसका भाई विजय शंकर यादव उम्र 22 दोनों निवासी ग्राम मुंढेरी कढ़वा थाना पिपराई जिला गोरखपुर उप्र के रहने वाले हैं। तीनाें काफी शातिर हैं। इनके एटीएम ठगी की कई वारदाताें में संलिप्त हाेने का शक है। एमपी-यूपी के करीब 10 जिलाें में वारदातें की है। सागर, दमाेह के अलावा मैहर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, भाेपाल व रायसेन में एटीएम से रुपए निकाले जाने के संबंध में पूछताछ की गई। बदमाशाें ने कुछ वारदातें कबूल की हैं ताे कुछ में अनाकानी करते रहे।

माेतीनगर व गाेपालगंज में भी किया था प्रयास
यूपी की गैंग ने शुक्रवार की सुबह माेतीनगर व गाेपालगंज थाना क्षेत्र के एटीएम से रुपए उड़ाने की काेशिश की थी, लेकिन यहां सफल नहीं हाे पाए। बैंक द्वारा दी गई सूचना पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, माेतीनगर टीआई सतीश सिंह व गाेपालगंज टीआई उपमा सिंह अलर्ट हाे गए। कंट्राेल रूम से मैसेज चलवाया गया। जिस पर मकराेनिया की पंचवटी लाॅज के नीचे एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालते बदमाश पकड़े गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एटीएम ठग गिरोह से बरामद डिवाइस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37WDi5W December 29, 2020 at 05:16AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC