ग्राम अकोलिया मे भगवान श्रीराम मंदिर का जीर्णोद्धार गुरुवार को हवन व गाजे-बाजे के साथ शुरू किया गया। मंदिर का जीर्णोद्धार पूरा होने तक भगवान श्रीराम, लक्षमणजी व सीताजी की प्रतिमा पास में ही स्थित शंकर मंदिर में रखी गई है। जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख का बजट रखा गया है, जिसमें से करीब 25 लाख रुपए अब तक ग्रामीणों ने मिलकर इकट्ठा कर लिए हैं। इसका भूमिपूजन शुक्रवार को होगा।
भेरूसिंह मुकाती, विजयसिंह रघुवंशी, बाबूसिंह रघुवंशी, शंकरसिंह रघुवंशी, बद्रीलाल सेठ, यज्ञ में गांव के हेमसिंह पटेल ने सपत्नीक आहुतियां दी। पूर्व पार्षद विजय रघुवंशी ने बताया मंदिर का गुंबदा 50 फीट का रहेगा। 2000 स्क्वायर फीट के मंदिर में मूर्ति स्थापित होगी।
इसके अलावा पूजा स्थल और अन्य निर्माण भी होंगे। यहां और कौन-से भगवान की प्रतिमाएं स्थापित की जाए इस बारे में भी ग्रामीणजन मिलकर तय करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n99zvQ December 11, 2020 at 04:55AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments