300 दिन से अधिक पेंडिंग वाली मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन की शिकायतों का निराकरण एक सप्ताह में किया जाए। ऐसा ना करने वाले संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। एसडीएम रीता डेहरिया ने विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक में मंगलवार काे यह निर्देश दिए।
बैठक में बीआरसी जीआर चाैरसिया ने कहा 3 शालाओं के परिसर में सार्वजनिक शौचालय बनाए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियाें काे परेशानी हाेगी। एसडीएम ने जनपद पंचायत को तत्काल अन्य स्थान पर शाैचालय बनाने के निर्देश दिए।
नगर परिषद ने सीएमओ एआर सांवरे ने राजस्व वसूली में अभी तक 27 प्रतिशत वसूली होने की जानकारी दी। पीडब्ल्यूडी एसडीओ विनोद बरखने ने बताया ग्राम पंचायतों में नलजल योजना के कारण पाइप लाइन फैलाई जा रही है।
सड़क तो खोद दी जाती है, लेकिन उन गड्डों को ग्राम पंचायत बंद नहीं करती है। यह सुनकर एसडीएम ने नाराजी जताते हुए जपं सीईओ काे तत्काल कार्यवाही के लिए कहा। बैठक में विभिन्न विभागाें के अधिकारी व कर्मचारी माैजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nKmkxd December 23, 2020 at 05:14AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments