दाऊदी बोहरा समाज के जन्नतनशीं 52 वें धर्मगुरु सैय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के 110 वें मिलाद के अवसर पर धर्मसभा का प्रसारण किया गया। समाज के मुफज्जल हुसैन ने बताया मदरसा, सैफिया के बच्चों ने वीडियो नाटिका प्रस्तुत की। नाटिका के माध्यम से संदेश दिया कि पति पत्नी के बीच छोटे-छोटे मनमुटाव गृहस्थी को खत्म कर देते हैं। ऐसे समय में दोस्तों की सलाह मिल जाए तो परिवार तबाह होने से बच जाते हैं। नाटिका को बच्चों ने स्वयं तैयार करते हुए प्रस्तुत किया। अबी अली, उम्मे हानी, मुर्तजा अली, नीरा, एहमद, कुसय, शब्बर, रुकय्या व इब्राहिम ने भाग लिया। अय्याम, ताबूदात के तहत मस्जिद में नमाज के लिए स्वयं व परिजनों की सर्वाधिक हाजरी के लिए छात्र हातिम, इब्राहिम व छात्रा उम्मेहानी को पुरस्कृत किया। मदरसा कमेटी के शाकिर सैफी, हुसैन भाई साहब बद्री व अन्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gkFtmM December 07, 2020 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments