STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

पेड़ों की कटाई से रोका ताे प्रेस लिखी कार से माफिया ने बका निकालकर धमकाया

मुख्यमंत्री ने भले ही माफिया काे 10 फीट नीचे गाड़ने की बात कही हाे पर जिले में माफिया बेखौफ हैं। बुधवार काे कलेक्टर निवास के बाजू में ही पेड़ काटे जा रहे थे। स्थानीय रहवासी ने टाेका ताे पेड़ काटने वालाें की निगरानी कर रही एक प्रेस लिखी कार में से माफिया निकला और रहवासियाें काे धमकाया। गाड़ी में से हथियार निकालकर मारने की फिराक में दिखा। अग्निहाेत्री काॅलाेनी निवासी अर्जित तिवारी ने तुरंत डायल 100 काे सूचना दी। वह भी देर तक नहीं पहुंची। एसडीएम आदित्य रिछारिया पहुंचे तो माफिया हथियार (बका) छोड़कर भाग गया।

एसडीएम ने ट्रैक्टर ट्राॅली और दाे मजदूर काे एसडीएम ने डायल 100 से थाने भिजवाया। माफिया द्वारा छाेड़ा गया बका एसडीएम ने कर्मचारी से अपनी गाड़ी में रखवाया। पेड़ काट रहे मजदूराें काे फटकार लगाई। हांलाकि रात तक किसी भी थाने में ट्रैक्टर ट्राॅली और पेड़ काटने का केस दर्ज नहीं किया गया। एसडीएम आदित्य रिछारिया ने बताया पेड़ काटने वालाें काे डायल 100 से थाने पहुंचा दिया है।

10 दिन बाद भी नहीं हुई एफआईआर
हर्बल पार्क के पास नर्मदा के रिपेरियन जाेन में 10, 19 दिसंबर काे पेड़ काटने के मामले में भी स्थानीय प्रशासन एफआईआर दर्ज कराने में नाकाम रहा है। वहीं वन विभाग ने अपने अमले पर कार्रवाई कर तत्पता दिखाई।

पुलिस दबाती रही मामला
कलेक्टर बंगले के पास सुबह पेड़ काटने पर हुए विवाद के बाद एसडीएम और मालाखेड़ी की डायल 100 भी पहुंची। एसडीएम के निर्देश पर डायल 100 ने ट्रैक्टर ट्राॅली काे देहात थाने भेज दिया, लेकिन पुलिस ट्रैक्टर और ट्राॅली के थाने ले जाने की बात काे छिपाती रही। डायल 100 के आरक्षक मनाेज निमाेदा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राॅली काे देहात थाने में साैंपकर आया था। एसपी संताेष सिंह गाैर ने बताया मामले की जानकारी लेकर ही कुछ बताता हूं।

ऐसे किसी भी घटनाक्रम की काेई जानकारी नहीं है। हमारे थाने में काेई ट्रैक्टर ट्राॅली नहीं आए हैं।
संताेष सिंह चाैहान, टीआई काेतवाली

हमारे पास काेई ट्रैक्टर ट्राॅली नहीं आई है। 26 जनवरी के लिए हम वाहनाें काे व्यवस्थित खड़ा करवा रहे है। आज स काेई वाहन नहीं जब्त किया गया।
हेमंत श्रीवास्तव, टीआई देहात थाना

मालाखेड़ी राेड पर रहते हैं अधिकारी
मालाखेड़ी राेड पर कलेक्टर, एसपी, डीएफओ, कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियाें के निवास है। यहां खुलेआम हथियार लेकर पेड़ाें काे काटने से राेकने वालाें काे डराया धमकाया जा रहा है। इसी राेड से मुख्यमंत्री ने नर्मदा सेवा यात्रा लेकर शहर में प्रवेश किया था। इसी राेड पर पाैधराेपण भी किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mafia threatens to expel dacoity from the car written by the press who stopped the felling of trees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b3cS4q December 31, 2020 at 05:21AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC