विवाह समारोह से लौट रहे युवकों की बाइक पुलिया से टकरा गई। दुर्घटना में एक की मौत हो गई। लेकिन घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी परिजन ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार नहीं थे। वे साथी युवक से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद वे माने और गुरुवार शाम को अंतिम संस्कार किया।
घटना मंगलवार रात की है। पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक सचिन पिता वसना मचार (17) निवासी राजापुरा (थांदला) अपने दोस्त शंभु बहादुर भूरिया निवासी सुतरेटी रोड तथा मनीष पिता पप्पू भाबर निवासी नवापाड़ा कालीरूंडी सचिव के रिश्तेदार के यहां ग्राम मियाटी में शादी समारोह में गए थे।
वे रात को लौट रहे थे तभी ग्राम बोरवा के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ा और वह पुलिया से टकरा गई। दुर्घटना में सचिन को सिर मे गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया। लेकिन घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी परिजन मृतक का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं थे।
हर्जाने की मांग को लेकर नहीं कर रहे थे अंतिम संस्कार
मोटरसाइकिल मृतक के साथी शंभु भूरिया के नाम पर दर्ज है। जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने पर रखा है। प्रभारी थाना प्रभारी नरेश ननामा ने बताया मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस वजह से अंतिम संस्कार नहीं किया गया। शव घर में ही रखा होने से आसपास के लोग भी परेशान हो रहे थे। उन्होंने पुलिस से जल्द अंतिम संस्कार कराने की गुहार लगाई थी। परिजन को समझाकर अंतिम संस्कार कराने के लिए राजी किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/376nOMD December 11, 2020 at 04:38AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments