विचार संस्था द्वारा चलाए जा रहे अंत्योदय शिक्षा प्रेरक अभियान के तहत 30 अंत्योदय शिक्षा प्रेरकों ने 20 स्थानों पर 410 बच्चों को अक्षर ज्ञान सिखा दिया है। अभियान के दूसरे चरण में 20 नए अंत्योदय शिक्षा प्रेरकों ने इस संकल्प में सहभागिता दी है।
अभियान के तहत जरूरतमंद बच्चों को तीन माह तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया गया है। यह जिम्मेदारी नेटवर्क आईएसआरएन और विचार संस्था ने उठाई है। योजना में अभियान के पहले चरण में 30 अंत्योदय शिक्षा प्रेरकों ने 20 स्थानों पर 410 बच्चों को कक्षाएं लगाकर ‘करके सीखें’ तकनीक के जरिए नि:शुल्क मौलिक ज्ञान दिया है। इस तरह 6 से 12 साल के बच्चों को मौलिक अक्षर ज्ञान से लेकर विज्ञान के प्रयोग सिखाए जा रहे हैं।
अभियान के दूसरे चरण में 20 नए अंत्योदय शिक्षा प्रेरकों ने इस संकल्प में अपनी सहभागिता रखी है। जिसका अनावरण ऑनलाइन और ऑफलाइन संस्था कार्यालय में किया गया। सचिव आकांक्षा मलैया ने सभी शिक्षा प्रेरकों का कोरोना संकटकाल में इस अभियान से जुड़ने पर आभार जताया। अभियान प्रभारी पूजा पड़ेले ने कहा कि जो बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। उन्हें सुविधा प्रदान कराना हमारा उद्देश्य है।
शिक्षा प्रेरक मीना पटैल ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मैं भी मोहल्ला पाठशाला का संचालन कर रही हूं। अधिकांश बच्चे ऐसे आ रहे हैं जो स्कूलों में नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस मुहिम से हम ऐसे बच्चों को शिक्षा देने में सफल हो रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mVFVt5 December 29, 2020 at 05:16AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments