STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

भानपुर खंती : 3 साल पहले कचरे का पहाड़ था, अब 3 महीने में यहां होगा पार्क

48 साल से जिस भानपुर खंती पर कचरे का पहाड़ थे। यहां से गुजरना भी मुश्किल था। आसपास रहने वाले कैसा नारकीय जीवन जी रहे थे उसका अनुमान ही लगाया जा सकता है। लेकिन अब तस्वीर बदल रही है। खंती का पूरा कचरा साफ हो गया है। अब यहां खड़े होने पर बदबू नहीं आती। दो-तीन दिन में यहां पौधरोपण और घास बिछाने का काम शुरू होगा।

यानी तीन माह के भीतर यहां पार्क पूरी तरह डेवलप हो जाएगा। भानपुर खंती पर 1970 से कचरा जमा करना शुरू हुआ था। अब यहां पिकनिक स्पॉट बन जाएगा। निष्क्रिय हुए कचरे के ढेर से बने 27 मीटर ऊंचे पहाड़ पर घास लगाई जाना है। साइंटिफिक क्लोजर का काम करने वाली कंपनी सौराष्ट्र एनवायरो इंफ्रा 15.87 एकड़ पर बनने वाले पार्क को पांच साल तक मेंनटेन भी करेगी।।

  • 1970 से भानपुर खंती में कचरा डंप करना शुरू हुआ
  • 2018 की शुरुआत में कचरा डंप करना हुआ बंद़
  • 27 मीटर ऊंचे इस पहाड़ पर बनाया जाएगा पार्क
  • 52 करोड़ खर्च हुए हैं निगम के कचरे के निपटान पर

कोलकाता की धापा खंती में- 12 एकड़ में बना है पार्क, यही तकनीक यहां भी अपनाई

साइंटिफिक क्लोजर तकनीक

कोलकाता की धापा खंती का साइंटिफिक क्लोजर कर 12 एकड़ में खूबसूरत पार्क बनाया गया है। यहां 23 एकड़ में बरसों पुरानी खंती है। यही तकनीक भोपाल में भी अपनाई जा रही है।

इंदौर के देवगुराड़िया में सिटी फॉरेस्ट

इंदौर के देवगुराड़िया में डंप सूखे और गीले कचरे को अलग किया गया। मिट्‌टी की जांच में कोई हैवी मेटल्स न मिलने पर वहां 100 एकड़ में सिटी फारेस्ट बनाया गया।

105 करोड़ रुपए की जमीन मिलेगी

प्रोसेसिंग के बाद बचे हुए निष्क्रिय कचरे का 27 मीटर ऊंचा टीला बनाया गया है। इसके ऊपर 6 इंच मोटी गिट्‌टी डालकर जीडी लेयर से कवर किया गया है और मीथेन गैस निकालने के लिए पाइप लगाए जा रहे हैं। खंती की 36.90 एकड़ जमीन में से 21.03 एकड़ जमीन नगर निगम को मिलेगी। शेष 15.87 एकड़ जमीन पर पार्क डेवलप किया जाएगा। कलेक्टर गाइडलाइन पांच करोड़ प्रति एकड़ के हिसाब से निगम को मिल रही 21.03 एकड़ जमीन की कीमत 105 करोड़ होती है। जबकि निगम ने साइंटिफिक क्लोजर के लिए 52 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

अंतिम दौर में है साइंटिफिक क्लोजर

भानपुर खंती का साइंटिफिक क्लोजर अंतिम दौर में है। भोपाल की एक बड़ी समस्या का निराकरण हो गया है। घास लगाने और पौधरोपण का काम एक-दो दिन में शुरू करेेंगे। कुछ माह में पूरा क्षेत्र हरियाली में नजर आएगा।

- वीएस चौधरी कोलसानी, कमिश्नर, नगर निगम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1970 से भानपुर खंती में कचरा डंप करना शुरू हुआ


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nCx7JH December 21, 2020 at 05:04AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC