नांदेड़-श्रीगंगानगर स्पेशल द्वि-साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन रेलवे 22 दिसंबर से शुरू कर रहा है। खंडवा स्टेशन पर इसके आगमन के समय में भी बदलाव किया है। ट्रेन नं 02486 श्रीगंगानगर से निकलकर 23 दिसंबर से प्रति बुधवार और रविवार खंडवा दोपहर 1.10 बजे अाएगी। पहले यह ट्रेन दोपहर 3.10 बजे आती थी अब ये 2 घंटे पहले खंडवा स्टेशन पर आएगी यहां से निकलकर रात 9.40 बजे नांदेड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नं. 02485 नांदेड़ से 24 दिसंबर से प्रति सोमवार और गुरुवार शुरू होकर खंडवा इसी दिन रात खंडवा 8.20 बजे पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त इन्ही स्टेशन के बीच एक अन्य नंबर से संचालित ट्रेन नं. 02439/40 साप्ताहिक भी चलेगी जो खंडवा स्टेशन पर नांदेड़ की जाने के लिए प्रति शनिवार और श्रीगंगानगर की ओर जाने के लिये प्रति रविवार को परिचालन होगा। स्टेशन रेल समिति सदस्य मनोज सोनी ने बताया इस ट्रेन को चलाने की लगातार मांग की जा रही थी।
गोवा एक्सप्रेस अब सुबह 6.57 बजे आएगी खंडवा
रेलवे ने वास्को-डी गामा -निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस के समय मे 23 दिसंबर से बदलाव किया है। इसके बाद 24 दिसंबर से निजामुद्दीन से चलकर वास्को डी गामा की ओर जाने वाली ट्रेन नं. 02780 खंडवा स्टेशन पर सुबह 4.57 बजे के बजाय दो घंटे बाद 6.57 बजे आएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J5qoZT December 20, 2020 at 05:00AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments