भीकनगांव व भगवानपुरा क्षेत्र में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1.76 लाख रुपए की अवैध शराब निर्माण सामग्री जब्त की है। कड़वा पानी में बहादुर पिता रायला निवासी अंबाखेड़ा थाना भगवानपुरा के कब्जे से 35 लीटर ताड़ी व 9 लीटर स्प्रिट जब्त की गई। वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय ने बताया आरोपी को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए। 1 लाख 76 हजार 600 रुपए की सामग्री जब्त की गई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय ने बेड़ियांव से खरगोन आ रही कार का पीछा कर साकेत नगर के पास रोका। चालक भाग गया। उपनिरीक्षक सचिन भास्करे ने वाहन से 81 लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33FnuCd December 03, 2020 at 04:59AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments