STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दलों के आमने-सामने आने से स्कूल में करीब 15 साल बाद चुनाव की स्थिति बनी

डेली कॉलेज बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चुनावों की गहमागहमी थम गई है। दो दलों के आमने-सामने आने से करीब 15 साल बाद चुनावों की स्थिति बनी। जितने रोचक चुनाव थे, उतने ही रोचक परिणाम भी रहे। पहली बार में ही अपने एक सदस्य को बोर्ड में भेजने को टीम इम्पैक्ट की अगुआ डॉ. दिव्या गुप्ता बड़ी कामयाबी मानती हैं।

वहीं दूसरी बार बोर्ड के सदस्य बने धीरज लुल्ला ने 1800 वोट हासिल करने के साथ सबसे ज्यादा वोटों से जीत भी दर्ज की। इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर डेली कॉलेज को नई ऊंचाई पर ले जाना ही उनका मकसद है। परिणाम के अगले दिन भास्कर ने दोनों से चर्चा की।

स्कूल के लिए 10 साल के मास्टर प्लान पर काम करेंगे

धीरज लुल्ला, बोर्ड मेंबर, डेली कॉलेज
धीरज लुल्ला, बोर्ड मेंबर, डेली कॉलेज

बोर्ड चुनाव के परिणामों से आप संतुष्ट हैं?
- मुझसे अधिक योग्य व्यक्ति देवराज थे। उनका नहीं जीतना डेली कॉलेज का भी नुकसान है। मतदाताओं ने मुझे जिताया, अब मेरी जिम्मेदारी है कि उम्मीदों पर खरा उतरूं।

रणनीति कहां गलत हुई, जिससे बडगरा पीछे रह गए?
- चुनाव में मतदाताओं का फैसला चलता है, हम सभी ने अपनी बात लोगों तक पहुंचाई। कुछ बातें बता नहीं पाए।

पारिख से किस तरह के सामंजस्य की उम्मीद करते हैं?
- सभी का एक ही लक्ष्य है और होना चाहिए, डेली कॉलेज की बेहतरी के लिए काम करना। सभी सदस्यों के बीच सामंजस्य रहेगा, इस बात काे विश्वास के साथ कहूंगा।

स्कूल को लेकर आपकी क्या रणनीति होगी?
- हमारा लक्ष्य इसे नई एकेडमिक ऊंचाइयों पर ले जाना है। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करना है। जरूरी नए निर्माण की योजना भी बनाएंगे। स्कूल के लिए दस साल के मास्टर प्लान पर काम करेंगे।

सदस्यों से जो वादे किए हैं, उस पर हम कायम रहेंगे

डॉ. दिव्या गुप्ता, टीम इम्पैक्ट
डॉ. दिव्या गुप्ता, टीम इम्पैक्ट

चुनाव परिणामों को आप किस तरह देखती हैं?
मैंने चुनाव लड़ने का निर्णय आखिरी समय में लिया। जिस मुद्दे के कारण चुनाव लड़ा, उसे ताकत से उठा सकी, सब लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में सफल भी रही।

आपकी रणनीति में क्या कमी रह गई थी?
तैयारी का पूरा समय नहीं मिला। इस कारण बाहर से आने वाले डाक मतपत्रों को लेकर हम पूरी मेहनत नहीं कर पाए। शायद यही कारण रहा कि चुनाव परिणाम मेरे अनुकूल नहीं रहे लेकिन फिर भी मेरी बात लोगों तक पहुंची।

आपके मुद्दों को संदीप पारिख आगे बढ़ाएंगे?
सदस्यों से जो भी वादे हमने किए हैं, उस पर अब भी कायम हैं। पैनल से चुने गए सदस्य उन मुद्दों को आगे बढ़ाएंगे।

डेली कॉलेज के नए बोर्ड से आपकी क्या अपेक्षाएं हैं?
नए बोर्ड से अपेक्षाएं वही हैं जिनके साथ हमने लोगों को वादे किए थे। हमारी पैनल के चुने गए सदस्य उसी क्षमता को वे बोर्ड में भी दिखाएंगे। टीम इम्पैक्ट बाहर से सुनिश्चित करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेली कॉलेज (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gUS4NK December 15, 2020 at 05:23AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC