मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 13 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल ऑफ कास्ट एडजस्टमेंट (एफसीए) बढ़ाने का प्रस्ताव मप्र नियामक आयोग को भेजा है। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो 1 सौ यूनिट की खपत पर बिल में एक रुपए की राशि बढ़ जाएगी।
बिजली उपभोक्ताओं पर यह दर वृद्धि की दोहरी मार होगी, क्योंकि दिसंबर माह से नया टैरिफ प्रभावी किया गया है जो जनवरी माह में मिलने वाले बिल में जुड़कर आएगा, इसके बाद अब एफसीए की राशि भी जुड़ेगी। हालाँकि अभी एफसीए को मंजूरी मिली नहीं है। यह तीन माह के लिए लागू किया जाता है।
जानकारों का कहना है कि नया वर्ष बिजली उपभोक्ताओं के लिए काफी कष्टप्रद माना जा रहा है। नियामक आयोग द्वारा हाल ही में नए टैरिफ को मंजूरी दिए जाने के बाद 1.98 फीसदी बिजली दामों में वृद्धि की गई है। इस वृद्धि से प्रति यूनिट बिजली की दर में 15 से 25 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की गई है।
इस तरह होगी नई दर
खपत (यूनिट में) पिछली दर अब लागू बढ़ोत्तरी
0- 50 4.05 4.13 8 पैसे
51-150 4.95 5.05 10 पैसे
150-300 6.30 6.45 15 पैसे
300 से अधिक 6.50 6.65 15 पैसे
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X0AVc0 December 31, 2020 at 05:20AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments