31 दिसम्बर की रात 12 बजे से नगर निगम के टैक्स में छूट तो खत्म हो ही जाएगी, साथ ही 7 फीसदी अधिभार भी लगने लगेगा। इसका सीधा सा मतलब है कि करदाताओं को दाेहरा नुकसान होगा उन्हें छूट भी नहीं मिलेगी और अधिभार लगने लगेगा सो अलग।
बेहतर होगा कि बकायादार गुरुवार को ही टैक्स जमा कर दें। हालाँकि करदाता छूट का लाभ ले रहे हैं यही कारण है कि बुधवार को 32 सौ करदाताओं ने ढाई करोड़ रुपए जमा कराए। अब अंतिम दिन उम्मीद है कि 3 करोड़ से अधिक की राशि जमा होगी।
उपायुक्त पीएन सनखेरे ने बताया कि 1 जनवरी से करों की राशि में 7 प्रतिशत का अधिभार लगेगा। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने सभी करदाताओं से अपील की है कि शासन द्वारा प्रदत्त अधिभार में छूट का लाभ लेने के लिए आज अंतिम दिन शेष है समस्त बकाया करों की राशि जमा करें और छूट का लाभ लें।
तीन वाहनों पर कार्रवाई
परिवहन टैक्स जमा नहीं करने वालों का जाँच अभियान आरटीओ द्वारा चलाया जा रहा है। आरटीओ संतोष पॉल ने बताया कि बुधवार को पाटन बायपास चौराहे पर ऐसे वाहनों की जाँच की गई, जिसमें तीन वाहन एमपी 20 एचबी 1900 पर 61620 रुपए, एमपी 20 एचबी 1173 पर 62430 रुपए तथा एमपी 20 जीए 7191 पर 17474 रुपए टैक्स बकाया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2McZMr0 December 31, 2020 at 05:20AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments