STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनाव आगे बढ़े फिर भी सीवरेज सिस्टम का काम बंद, सिर्फ 11 किमी लाइन डलना बाकी

चुनाव मार्च-अप्रैल तक टल गए लेकिन निगम अफसर शहर में सीवरेज का काम दोबारा चालू करवाना भूल गए। वह भी तब जबकि 275 किलाेमीटर में से सिर्फ 11 किमी लाइन ही डलना बाकी है। अब भी अगर पुरजोर तरीके से लाइन बिछाने का काम शुरू करवा दिया जाए तो मार्च से पहले लाइनिंग का काम खत्म हो सकता है। डे़डलाइन जून तक की है इसलिए वर्तमान में पांच पंपिंग स्टेशन के साथ ठेकेदार कंपनी का सारा फोकस खेतलपुर और करमदी रोड पर बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) पर हैं।

अब तक ये काम हुआ

  • मैन व सब ट्रंक लाइन - 275 किमी में से 264 डल चुकी
  • मैन होल - पूरे 9500 बन चुके, अब एक्स्ट्रा बनाए जा रहे
  • हाउस चेंबर - 11000 बन चुके, नए इलाकों में कुछ और का निर्माण चल रहा
  • एसटीपी - खेतलपुर (16 एमएलडी) में सिर्फ बिजली कनेक्शन बाकी, करमदी (21.5 एमएलडी) का 65 प्रतिशत पूरा।

तैयार हो जाएंगे तीन पंपिंग स्टेशन - शहर से निकलने वाले गंदे पानी इकट्ठा कर पांच पंपिंग स्टेशनों से दोनों सीवरेज ट्रीट प्लांट तक पहुंचा जाएगा। फरवरी तक दीनदयाल नगर, अर्जुन नगर और डोसीगांव पंपिंग स्टेशन फंक्शनल पोजिशन में आ जाएगा।

मैन ट्रंक लाइन का काम रुका- फव्वारा चौक से करमदी रोड एसटीपी व सैलाना रोड राठौड़ रेस्टोरेंट से खेतलपुर एसटीपी तक दो 400 एमएम की मैन ट्रंक डाली जा रही है। ये मैन ट्रंक लाइन भी विरोध के कारण दो जगह नहीं डल पाई है। पहली हरदेवलाला पीपली से त्रिपोलिया गेट तक लगभग 500 मीटर और दूसरी घास बाजार से हरमाला रोड तक की है।

लाइनिंग 95% पूरी- लाइनिंग 95 प्रतिशत पूरी हो गई है। सिर्फ 10 से 11 किमी पाइप लाइन बिछाई जाना है। इसमें डेढ़ से दो महीने लगेंगे। एसटीपी कनेक्शन फंक्शनल स्थिति में आ जाएगा। - संदीप बाथम, रेसीडेंट इंजीनियर, वेप्कोस कंपनी

पूरी तरह काम बंद नहीं हुआ। निगम लगातार सीवरेज सिस्टम की मॉनिटरिंग कर रहा है। जहां भी कोई अड़चन है, उसे दूर किया जा रहा है। - सुरेशचंद्र व्यास, सिटी इंजीनियर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दीनदयाल नगर का पंपिंग स्टेशन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pvODQw December 30, 2020 at 05:05AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC