तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 15 दिसंबर को हुई द्रवित पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी का बोझ पूरी तरह से ग्राहकों पर डाल दिया है। बढ़ोतरी के बाद 14.2 किग्रा के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 717 रुपए हो गए हैं। जिसमें सब्सिडी सिर्फ 6.05 रुपए ही खाते में आएगी।
रसोई गैस के दामों में नवंबर से लेकर अब तक 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, लेकिन सब्सिडी राशि में एक पैसा भी नहीं बढ़ाया गया। गैस एजेंसी संचालक ने बताया कि सागर में सब्सिडी राशि नवंबर की तरह 6.05 रुपए प्रति सिलेंडर ही रहेगी। यानी ग्राहक को 717 रुपए का भुगतान करने के बाद खाते में 6.05 रुपए सब्सिडी के आएंगे। ग्राहक को एक सिलेंडर 711 रुपए का पड़ेगा।
6 साल में 63 फीसदी महंगी हुई रसोई गैस
6 साल पहले के दामों पर नजर डाले तो पेट्रोल 14.7 फीसदी महंगा हुआ है, जबकि रसोई गैस 63.04 फीसदी महंगी हो चुकी है। यानी पेट्रोल से चार गुना महंगी। सिलेंडर की मूल कीमत में जनवरी से दिसंबर 2020 के दौरान 12 माह में 146 रुपए का इजाफा हो गया है। इस साल की शुरुआत में जनवरी 2020 के दौरान रसोई गैस सिलेंडर 745 रुपए में मिल रहा था और सब्सिडी राशि 180 रुपए आ रही थी। यानी मूल कीमत 565 रुपए ही थी। वर्तमान सिलेंडर की मूल कीमत 711 रुपए है।
ऐसे बढ़ते गए गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3avsXjk December 23, 2020 at 05:18AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments