क्षेत्र में 3 दिन में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सरवरदेवला व मगरखेड़ी में मरीज मिलने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ है। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग पालन के लिए लोगों को जागरूक करने पहल शुरू की है। शनिवार को एसडीएम संघप्रिय, नायब तहसीलदार नरेंद्रसिंह मुवेल, राहुल सोलंकी, टीआई माधवसिंह ठाकुर, सीएमओ संजय रावल आदि सड़क पर निकले। सड़क के दोनों ओर खड़े ठेला व्यवसायियों व दुकानों के सामने रखे सामान को हटाने की हिदायत दी। सामान नहीं हटाने पर जब्ती की कार्रवाई की बात कही। मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों व लोगों को भी समझाइश दी गई। बिना मास्क के घूमते 20 लोगों के चालान भी बनाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nQ3q7X November 22, 2020 at 05:31AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments