अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज करने के दौरान अब डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव होने लगे हैं जबकि अस्पताल प्रबंधन लगातार मरीज और उनके परिजनों को मास्क और सोशल डिस्टेंस के लिए समझाईश दे रहे हैं । बावजूद इसके लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही हैं।
बिना मास्क आने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन लोग लापरवाही की हदें पार कर रहे हैं । अभी तक 50 से ऊपर लोगों के बिना मास्क प्रवेश को लेकर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा चालान बनाए जा चुके हैं । जिसके चलते मरीजों का इलाज करने वाले डाक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं । 1 नवंबर को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी डी यादव सहित कुल आठ लोगों की आई पॉजिटिव आए थे । वर्तमान में डॉ. बी एस यादव ,डॉ.विजय नंदमेर न्यूरोलॉजी प्रमुख , डॉ. मनुज शर्मा मधुमेह चीफ,डॉ.राजेन्द्र बर्डे मेडिसिन कॉन्सुलेट ,डॉ. अनिता आर्या मेडिसिन कंसलटेंट की देखरेख में इलाज चल रहा है वर्तमान में आने वाले त्यौहार को लेकर आम जनता के द्वारा सोशल डिस्टेंस एवं मास्क को बिल्कुल ही छोड़ दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक दवा नहीं तब तक मास्क ही आपकी सुरक्षा करेगा क्योंकि संक्रमण एवं अन्य बीमारी को लेकर डॉक्टर ही आप को ठीक कर सकते हैं लेकिन इस दौरान डॉक्टर ही संक्रमित हो जाएं तो क्षेत्र की स्थिति क्या होगी ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n9uUFi November 10, 2020 at 05:16AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments