तहसील मुख्यालय से विदिशा जिले को जोड़ने वाली सिमरिया-गुन्नौठा सड़क पर लोनिवि द्वारा मेंटेनेंस कर दिए जाने के बाद भी सड़क जगह जगह से जमींदोज होने की कगार पर है।
वर्तमान में सड़क के खराब हालात बने हुए है। हालात यह है कि लोनिवि द्वारा बीते कुछ पहले सड़क का मेंटेनेंस एवं क्षतिग्रस्त हुई पुलिया के सुधार की केवल औपचारिक विभाग द्वारा की गई। सड़क की खराब हालत होने की बजह से इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग आवागमन में परेशान हो रहे है वहीं विभाग उदासीन बना हुआ है। सिमरिया से गुन्नौठा सड़क 20 किमी लंबी होकर गैरतगंज तहसील से विदिशा जिले को जोड़ती है। लंबे समय से इस सड़क की हालत खराब बनी हुई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ समय पहले सड़क के मेंटेनेंस के नाम पर पेंचवर्क एवं डामरीकरण का कार्य किया गया था। लेकिन हालत जस के तस बने हुए हैं, जिससे लोगो का सड़क पर चलना दूभर हो रहा है । यही नहीं सड़क की साइडें बैठ गई हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lgjIpI November 10, 2020 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments