जिला परियोजना समन्वयक पी एल सोलंकी ने संकुल केंद्र सुलगांव के शिक्षकों की बैठक बुधवार को सुलगांव में ली। इसमें डीपीसी सोलंकी ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर सावधानी पूर्वक कार्य करने, साथ ही निष्ठा प्रशिक्षण समय पर पूर्ण करें, उसका रिकार्ड रखने, दक्षता उन्नयन, मैपिंग और ट्रेकिंग कार्य पूरा करने, हमारा घर हमारा विद्यालय को पूर्ण रूप से सफल बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान के साथ निष्ठा प्रशिक्षण व शाला के रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने वालों शिक्षकों को बैठक में ताली बजाकर सम्मानित किया। इनमें ओंकारेश्वर संकुल से सीमा गोस्वामी, सुलगांव संकुल से शिक्षक दीपक डोंगरे व अन्य शिक्षकों का सम्मान किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l9XaGl November 27, 2020 at 04:50AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments