इस दीवाली इटारसी आर्डनेंस फैक्टरी लक्ष्य से दाे गुना उत्पादन करेगी। गर्व की बात है कि थल सेना, वायु सेना और नाैसेना के अस्त्र- शस्त्राें काे उन्नत विस्फाेटक देने का काम हमारे यहां हो रहा है। दूर तक सुरक्षित मार करने के विस्फाेटक तैयार करने के लिए फैक्टरी में नवाचार और टेस्ट किए जाते हैं।
देश की सुरक्षा के लिए राॅकेट और मिसाइल के प्राेपलेंट आर्डिनेंस फैक्टरी इटारसी (ओएफआई) में बनाए जाते हैं। लाॅकडाउन के प्रभाव से भले सबकुछ थम गया हाे लेकिन बाॅर्डर पर धमाकाें की गूंज देने वाली ऑर्डनेंस फैक्टरी सैनिटाइजर जैसा सुरक्षा उत्पाद बना रही थी। लाॅकडाउन के समय मिसाइल के प्राेपलेंट नहीं बने लेकिन अब ओएफआई दाे गुना उत्पादन करने के लिए तैयार है। इस सत्र ओएफआई 2 हजार से ज्यादा पिनाक मार्क टू प्राेपलेंट बनाने की तैयारी में है।
1994 से राॅकेट,मिसाइल के नए, सुरक्षित प्राेपलेंट बना रही ऑर्डनेंस
ओएफआई 1994 से राॅकेट और मिसाइल के नए, बेहतर और सुरक्षित प्राेपलेंट बनाती है और मांग के अनुरूप उनका उत्पादन करती है। डीआरडीओ काे आकाश और पिनाक जैसी मिसाइलाें के प्राेपलेंट भी ओएफआई ने दिए हैं। डीआरडीओ काे 2016 में पिनाक मार्क टू मिसाइल के प्राेपलेंट बनाकर देेने के बाद से ओएफआई में लगातार पिनाक प्राेपलेंट का उत्पादन किया जा रहा है।
ओएफ में सुरक्षा उत्पादाें के उत्पादन की प्रक्रिया चल रही है। लाॅकडाउन में उत्पाद प्रभावित हुआ लेकिन अब प्रबंधन एक बार फिर नए लक्ष्य के साथ उत्पादन की तैयारी कर रही है।
-शेखर पांडे, एवीएम ओएफआई
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IzCRVw November 14, 2020 at 05:05AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments