STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मैक की जकड़ में युवा, इंजेक्शन से चोरी छिपे कर रहे नशा, मगरौनी-करैरा में हालात खराब

(संतोष पाठक) नरवर तहसील के मगरौनी कस्बे में स्मैक का नशा तेजी से बढ़ा है। यहां बड़ी संख्या में युवा नशे की जकड़ में आ चुके हैं और चोरी छिपे इंजेक्शन से स्मैक का नशा कर रहे हैं। करैरा में भी ऐसे ही हालात हैं। पिछले कुछ दिनों में स्मैक का नशा करने वाले चोरी और लूट जैसी वारदात भी कर चुके हैं। स्मैक के बढ़ते काराेबार का असर यह है कि जिलेभर युवा इसके आदी हाेते जा रहे हैं।

मगरौनी कस्बे के तीन अलग-अलग युवाओं को वीडियो और फोटो सामने आए हैं जिनमें वे नशा करते दिख रहे हैं। वीडियाे में एक युवक इंजेक्शन से स्मैक का नशा कर रहा है। वहीं दो दिन पहले स्मैक का नशा करते ही एक युवक की हालत बिगड़ गई थी। परिजन इलाज के लिए उसे ग्वालियर ले गए। दरअसल, युवक सुनसान जगहों पर चोरी छिपे स्मैक का नशा करते हैं। ऐसी जगहों पर चारों तरफ एविल इंजेक्शन और सिरिंज बिखरी देखी जा सकती हैं। स्मैक कारोबार को बढ़ाने में मेडिकल स्टोर संचालक भी पीछे नहीं हैं। नशा करने वाले युवाओं को एविल इंजेक्शन और सिरिंज सहजता से उपलब्ध करा रहे हैं। यहां बता दें कि पिछले साल स्मैक के ओवरडोज से शिवपुरी शहर में एक लड़की की जान चली गई थी।

वीडियो... स्मैक का नशा किया, फिर हाथ में चप्पल लेकर बोला- टॉर्च दिखा रहा हूं
1. मगरौनी कस्बे का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पुराने सरकारी स्कूल में रात के अंधेरे में एक युवक ने एविल इंजेक्शन से स्मैक ले ली। नशा होने के बाद युवक हाथ में चप्पल लेकर दिखाने लगा। वीडियो बनाने वाले युवक ने पूछा कि ये क्या है तो युवक ने कहा कि ये टॉर्च दिखा रहा हूं, फिर उठने को कहा तो वह पैरों पर खड़ा तक नहीं हो पाया।
2. पुरानी स्कूल बिल्डिंग में दो अन्य युवक के भी स्मैक का नशा करते हुए फोटो सामने आए हैं। एक युवक कागज से इंजेक्शन में स्मैक भरता दिख रहा है और दूसरा युवक बगल में बैठा है। दूसरे फोटो में युवक आग जलाकर स्मैक लेते दिख रहा है। इनमें एक युवक का नाम डांडी का रामदास और दूसरा सिमरिया गांव का हरीकिशन नामक युवक बताया जा रहा है।

मगरौनी में धौलपुर से आ रही स्मैक: मगरौनी में गुना और राजस्थान के धौलपुर से स्मैक सप्लाई होने की बात सामने आ रही है। नशा कारोबारी बाइकों से स्मैक की तस्करी कर रहे हैं। वहीं करैरा में झांसी, टीकगमढ़ और धौलपुर से स्मैक खपाए जाने की सूचनाएं है। वीडियोकोच बसों से स्मैक लाई जा रही है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।

स्मैक का नशा करने वाहन चोरी और चेन स्नेचिंग तक पर उतर आए: एक्टिव चोरी के मामले में संदेह के आधार पर आरोपी पकड़ा तो वह स्मैक का नशा करने वाला निकला। विवेकानंद स्कूल के पास महिला की चेन लूट ली गई। महिला ने तुरंत पहचान लिया, वह स्मैकची निकले। वहीं नई तहसील के सामने भी चोरी का प्रयास किया। यह चोरियां सिर्फ स्मैक का नशा करने के लिए करते हैं।

करैरा में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक का परिवार तबाह: करैरा में स्मैक की बदौलत एक शिक्षक का परिवार तबाह हो गया। शिक्षक को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था लेकिन बेटा स्मैक के नशे में ऐसा डूबा कि सब कुछ बर्बाद हो गया। शिक्षक ने खुद बेटे को जेल में बंद कराया, फिर भी सुधार नहीं हुआ। शिक्षक पति-पत्नी की मौत हो चुकी है। वहीं करैरा में करैरा में रामू नामक युवक को स्मैक की ऐसी लत लगी कि दुकानदारी ही खत्म हो गई।

लोग सहयोग करें तो हम प्रभावी कार्रवाई करेंगे
पिछले साल हमने चार लड़कों को स्मैक लेते हुए पकड़ा था और नशा मुक्ति केंद्र भिजवाया था। जो लड़के स्मैक का नशा कर रहे हैं, उनकी पहचान कर कार्रवाई करेंगे। स्मैक कारोबार को जड़ से खत्म करना है तो लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना होगा। स्मैक का नशा और बेचने वालों के नाम बताएं, हम प्रभावी कार्रवाई करेंगे।
पुनीत वाजपेयी, प्रभारी, पुलिस चौकी मगरौनी, थाना नरवर

स्मैक लेने वालों पर कार्रवाई करेंगे
करैरा में उपचुनाव के दौरान नशे को लेकर कई कार्रवाई की हैं। हालांकि स्मैक को लेकर कार्रवाई नहीं हुई। पहले कुछ लोग नशा करते थे, वे जेल जाने के बाद सुधर गए हैं। वर्तमान में यदि कोई स्मैक का नशा करता और स्मैक बेचता है तो उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई करेंगे।
मनीष शर्मा, टीआई, करैरा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो... स्मैक का नशा किया, फिर हाथ में चप्पल लेकर बोला- टॉर्च दिखा रहा हूं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mgf2ke November 28, 2020 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC