भांडेर में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। सितंबर माह की तुलना में भांडेर में नवंबर माह में 9 गुना संक्रमण बढ़ चुका है जबकि अक्टूबर की तुलना में दो गुना से अधिक मरीज मिले हैं। माना जा रहा है कि यह उपचुनाव के दौरान रैलियों और सभाओं में हुई भीड़ का असर है।
भांडेर में 13 सितंबर से चुनावी रैली व सभाओं की शुरूआत हो गई थी। 13 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सभा कर 106 करोड़ के विकास कार्यों को भूमिपूजन और लोकार्पण किया था। इस सभा में हजारों लोग एकत्रित हुए थे। 29 सितंबर को उपचुनाव की आचार संहिता लग जाने के बाद चुनावी सभाओं का दौर शुरू हो गया था। भांडेर के साथ सालौन बी, उनाव में भाजपा व कांग्रेस नेताओं की भीड़ भाड़ वाली सभाएं हुईं। प्रदेश स्तर के जनप्रतिनिधियों ने आकर डोर टू डोर जनसंपर्क में भी भीड़ जुटाई। परिणाम भांडेर में चुनाव के दौरान ही संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली।
दतिया के बाद सबसे अधिक संक्रमण दर भांडेर में, यहीं हुए थे उपचुनाव
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि दतिया शहरी क्षेत्र के बाद सबसे अधिक संक्रमण दर भांडेर में है। दतिया शहरी व कस्बाई क्षेत्रों में 100 सैंपल पर 9.83 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। भांडेर शहरी क्षेत्र में 100 सैंपल पर 7.54 लोग संक्रमित निकल रहे हैं। सेंवढ़ा ब्लाॅक में 100 सैंपल पर 4.84 लोग संक्रमित निकल रहे हैं।
2 माह में मिले 129 मरीज
भांडेर में 29 अगस्त से 28 सितंबर तक कुल 10 कोरोना मरीज मिले थे। इस दौरान चुनावी सभाएं शुरू हो चुकी थीं। परिणाम, इसके बाद एक महीने में संक्रमण दर 4 गुना बढ़ गई। यहां 29 सितंबर से 28 अक्टूबर तक 39 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 1 नवंबर को भांडेर में अंतिम चुनावी सभा थी और 3 नवंबर को मतदान। इसके बाद संक्रमण दर और बढ़ गई। 29 अक्टूबर से 26 नवंबर तक भांडेर में कुल 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
जिले में 334 सैंपल रिपोर्ट में 13 कोरोना पॉजिटिव, अब तक हुए 1582 मरीज
दतिया | शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज दतिया से 334 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई जिसमें 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1582 पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज दतिया से 334 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट स्वास्थ्य को प्राप्त हुई जिसमें चूनगर फाटक पर वर्षा रामबाबू, मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में चक्रपाणी अवस्थी, पंचशील कॉलोनी में राजेश्वरी निरंजन, रेलवे स्टेशन के पास आरके तिवारी, रेंज परिसर में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, शनिचरा मोहल्ला में शैलेन्द्र श्रीवास्तव, गुरुनानक कॉलोनी में आशु यादव, कस्बा इंदरगढ़ में श्याम पुत्र विष्णु शर्मा, ग्राम येरई में प्रदीप, ग्राम सिनावल में केशरीमल पाटनी और ग्राम सालोन बी में शान्ति पत्नी शोभन सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या फिर से डेढ़ गुनी बढ़ गई है। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज दतिया से आई 300 से ज्यादा कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में 8 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं महज 24 घंटे के अंदर शुक्रवार को आई मेडिकल कॉलेज की कोरोना सैंपल रिपोर्ट में मरीजों की संख्या बढ़कर 13:00 पर पहुंच गई। लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लोगों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है जिसका आगामी दिनों में अच्छा परिणाम देखने को मिल सकता है। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा बनाई गई टीमों ने जिले में जगह-जगह मास्क ना पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है जिसके सुखद परिणाम आगामी कुछ ही दिनों में देखने को मिलेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3meUyZ5 November 28, 2020 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments