राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने डिजिटल अवाॅर्ड का वर्चुअल कार्यक्रम शनिवार को गुजरात के आणंद में आयोजित किया। इसमें ऐसे किसानों को प्रोत्साहित किया गया, जो डिजिटल लेन-देन में आगे हैं। सहकारी दुग्ध संघ के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक पांडेय ने बताया कि पूरे देश के 30 किसानों को पुरस्कृत किया गया। इनमें प्रदेश के 2 किसानों में जिले की कसरावद तहसील के माकड़खेड़ा निवासी भुवानीराम वर्मा भी शामिल हैं।
श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिन पर यह कार्यक्रम रखा गया। भुवानीराम लघु किसान है, जो पिछले 20 सालों से सहकारी डेयरी मंडलेश्वर के सक्रिय सदस्य हैं। उनकी 2.25 बीघा खेती है। साथ में दूध का व्यवसाय भी करते हैं। वे रोज 25 लीटर दूध उत्पादन कर रहे हैं। लेकिन सारा लेनदेन डिजिटल करते हैं। नियमित उपभोक्ताओं से भी मासिक भुगतान डिजिटल ही कराते हैं। डेयरी व नियमित उपभोक्ताओं से मिलने वाली राशि बैंक जमा कर रहे हैं। उनकी जमा पूंजी से बैंक उन्हें ऋण देने को तत्पर तैयार है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ja1E2T November 30, 2020 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments