प्रदूषण के लिहाज से नवंबर का महीना हमारे शहर के लिए अच्छा साबित नहीं हाे रहा है। इस महीने दाे दिन शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है, जाे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। इस साल दीवाली पर भी पिछले साल से 81.66 प्रतिशत ज्यादा प्रदूषण रहा।
एक्यूआई का लेवल जब 300 से ऊपर पहुंच जाता है ताे ये खतरनाक साबित हाेता है। नवंबर में ऐसा दाे बार हाे गया है। 11 नवंबर काे शहर का एक्यूआई 302 दर्ज किया गया, वहीं 14 नवंबर यानी दीवाली के दिन एक्यूआई का स्तर 307 पर पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद एक्यूआई 200 के अंदर ही बना हुआ है, लेकिन नवंबर में एक भी दिन एक्यूआई का स्तर 100 के अंदर नहीं पहुंचा है। यदि एक्यूआई लेवल 100 से कम हाेता है ताे हवा शुद्ध मानी जाती है।
अक्टूबर में सिर्फ 3 दिन 200 से ज्यादा एक्यूआई
शहर में 8 अक्टूबर काे एक्यूआई 205, 11 अक्टूबर काे 209 व 20 अक्टूबर काे 211 रहा था। अगस्त महीनेे में सबसे बेहतर स्थिति रही। 9 दिन ताे ऐसे रहे जब एक्यूआई 50 से भी कम दर्ज किया गया, यानी अच्छी व शुद्ध आबाेहवा।
पिछले साल नवंबर में एक भी दिन 50 से कम नहीं था स्तर
2019 में नवंबर में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब एक्यूआई का औसत स्तर 50 से कम हुआ हो। नवंबर के आखिरी चार दिन की आबोहवा तो ज्यादा ही खराब रही। 27 नवंबर को एक्यूआई लेवल 168, 28 को 192, 29 को 180 व 30 को 160 रहा था। पार्टिकुलेट मैटर या कण प्रदूषण की स्थिति भी खराब थी। 27 नवंबर को पीएम 10 अधिकतम 408 तक पहुंच गया था, 28 नवंबर को पीएम 10 अधिकतम 448 के स्तर तक पहुंच गया था।
पिछले साल दीवाली पर 169 था एक्यूआई
2019 में दीवाली पर एक्यूआई 169 दर्ज किया गया था। इस साल ये आंकड़ा 307 पर पहुंच गया। जाे 81.66 प्रतिशत ज्यादा है। इस साल दीवाली के दिन पीएम 10 का स्तर 228 पर था, वहीं पीएम 2.5 का स्तर 128.8 रहा था।
जानिए एक्यूआई लेवल और स्वास्थ्य को
0-50 शुद्ध
51-100 संवेदनशील लोगों को सांस लेने में दिक्कत
101-200 फेफड़े, अस्थमा व दिल के मरीजों को सांस लेने में परेशानी
201-300 प्रदूषित, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
301-500 अति खराब, घरों से बाहर निकलने में भी चेतावनी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kMRodo November 19, 2020 at 05:29AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments